Monkeypox की जांच करने के लिए पहला स्वदेशी निर्मित आरटी पीसीआर किट आंध्र प्रदेश के मेडटेक जोन में शुक्रवार को पेश किया गया. ट्रांस एशिया बायो मेडिकल्स द्वारा विकसित इस किट का अनावरण, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार अजय कुमार सूद ने किया. ट्रांस एशिया एरबा मंकीपॉक्स आरटी पीसीआर किट बेहद संवेदनशील किंतु इस्तेमाल में आसान है. ट्रांस एशिया के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश वजीरानी ने कहा कि इस किट की सहायता से संक्रमण का जल्दी पता लगया जा सकेगा. बताते चलें कि भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 10 मामले सामने आ चुके हैं.
मंकीपॉक्स के मामले 20 प्रतिशत बढ़कर 35 हजार से अधिक हुए
WHO ने विश्व भर में मंकीपॉक्स के मामलों में हो रही वृद्धि को लेकर चेताया है. विश्व स्वास्थ्य निकाय के अनुसार, पिछले सप्ताह मंकीपॉक्स के मामलों में 20 प्रतिशत की तेजी देखी गई है, जिसमें 92 देशों से 35,000 से अधिक संक्रमणों और 12 मौतों की सूचना मिली है.डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयियस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “पिछले सप्ताह लगभग 7,500 मामले सामने आए थे, जो उससे पिछले सप्ताह की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है, जो कि एक और सप्ताह पहले की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक था.”लगभग सभी मामले यूरोप और अमेरिका से सामने आ रहे हैं और लगभग सभी मामले पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में देखने को मिल रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, मंकीपॉक्स ऐसा वायरस है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलता है और इसके लक्षण चेचक के समान होते हैं, हालांकि यह बीमारी चिकित्सकीय रूप से कम गंभीर होती है.