• Wed. Jan 22nd, 2025

    नोएडा में 9 नवंबर से फिर खुल जाएंगे स्कूल, प्रदूषण के चलते हुए थे बंद

     देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का असर नोएडा में भी नजर आने लगा है. एनसीआर (NCR) में हवा की गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट चिंता का गंभीर विषय बनी हुई है. हवा में घुले जहर ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. नोएडा में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया था. गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने सभी स्कूलों को 9 नवंबर से खोलने का आदेश दिया है.

    डीएम सुहास एलवाई की बैठक में लिया निर्णय

    दरअसल, गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में अब 9 नवंबर यानी बुधवार से गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूल खोले जाएंगे. मीटिंग वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कार्यों की समीक्षा हुई. इस अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी, डीसीपी ट्रैफिक, प्रभागीय वन अधिकारी, एआरटीओ, डीआईओएस, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा मौजूद रहे.

    Share With Your Friends If you Loved it!