मंगलवार को भारत के प्रमुख धर्मार्थ नेत्र अस्पताल, शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ. एसएस बद्रीनाथ का 83 साल की आयु में निधन हो गया. इस दुखद समय में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शोक संदेश जारी किया है. पीएम मोदी ने उनके कार्य, नेतृत्व, और समाज के प्रति उनके समर्पण की सराहना की और उनके निधन में गहरे शोक की अभिव्यक्ति की है. उन्होंने डॉ. बद्रीनाथ के योगदान की महत्वपूर्णता को बताते हुए उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Also Read: विराट कोहली ने फाइनल में तोड़ दिया कुमार संगकारा का रिकॉर्ड
बद्रीनाथ ने विदेश में पढ़ाई और शोध के बाद 1978 में परोपकारियों के एक समूह के साथ मिलकर मद्रास में मेडिकल एंड विजन रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की. शंकर नेत्रालय एक धर्मार्थ गैर लाभकारी नेत्र अस्पताल और मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की इकाई है. जो औसतन 1200 नेत्र से जुड़ी बीमारियों के मरीज हर रोज यहां पहुंचते हैं और हर दिन सौ सर्जरी की जाती है.
Also Read: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का लगा ऐसा सदमा, 2 लोगों ने कर ली आत्महत्या
PM मोदी ने क्या कहा?
बद्रीनाथ के निधन पर शोक जताते हुये, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आंखों की देखभाल में उनके योगदान और समाज के लिए उनकी निरंतर सेवा ने एक अमिट छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘दूरदर्शी, नेत्र विज्ञान के विशेषज्ञ और शंकर नेत्रालय के संस्थापक डॉ. एसएस बद्रीनाथ जी के निधन से गहरा दुख हुआ.’’
Also Read: Benefits of Journaling One Sentence Every Day
उन्होंने लिखा, ‘‘नेत्र देखभाल में उनके योगदान और समाज के प्रति उनकी अथक सेवा ने एक अमिट छाप छोड़ी है। उनका काम पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’’
असाधारण दूरदृष्टि, निस्वार्थ सेवा और करुणा के प्रतीक के रूप में डॉ. बद्रीनाथ की सराहना करते हुए, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘‘ शंकर नेत्रालय के माध्यम से, उन्होंने लाखों गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन को आसान किया. उनके परिवार और उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना. ओम शांति!’’
Also Read: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता विश्व कप
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ एसएस बद्रीनाथ के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है. अन्नाद्रमुक महासचिव के पलानीस्वामी तथा कई अन्य लोगों ने भी बद्रीनाथ के निधन पर शोक जताया है.
Also Read: Suryakumar Yadav named as captain in India squad for Australia T20Is