• Sun. Dec 22nd, 2024

    ठाणे: बिस्तर से गिरी 160 किलो की महिला, उठाने के लिए दमकल विभाग को बुलाना पड़ा

    ठाणे: बिस्तर से गिरी 160 किलो की महिला, उठाने के लिए दमकल विभाग को बुलाना पड़ा

    महाराष्ट्र के ठाणे में एक 160 किलो वजन वाली बीमार महिला अपने बिस्तर से गिर गई और उसे उठाने के लिए उनके परिवार वालों को दमकल विभाग से मदद लेनी पड़ी। वाघविल इलाके में रहने वाली 62 वर्षीय महिला, जो बीमार होने के कारण बाहर आना-जाना नहीं कर सकती, वह गुरुवार को सुबह के आठ बजे अपने बिस्तर से गिर गई थी।

    Also Read: स्कूल में बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, जूते का फीता बांधने के लिए झुका तभी सिर में घुस गया भाला

    परिवार वालों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन बिस्तर पर उठाकर नहीं रख पाए। अंत में परिवार वालों ने दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और उन्होंने महिला को उठाकर बिस्तर पर बैठाया।

    हालांकि, इस घटना के दौरान महिला को कोई चोट नहीं लगी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पास कई फोन कॉल आते हैं, लेकिन यह घटना असामान्य थी।

    Also Read: 28% GST on deposit refunds issued by online gaming portals, casinos

    Share With Your Friends If you Loved it!