• Wed. Jan 22nd, 2025

    केरल के ट्रांस कपल ने दिया बच्चे को जन्म, देश में पहली बार हुआ ऐसा

    Kerala transgender gave birth to a baby boy

    केरल में एक ट्रांस कपल ने एक बच्चे को जन्म दिया है, माना जा रहा है कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है. हाल ही में कपल जिया और जहद ने अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

    बुधवार (8 फरवरी) को बच्चे का जन्म एक सरकारी अस्पताल में हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिया पवल ने जानकारी दी कि बच्चे का जन्म सुबह साढ़े नौ बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ. जिया ने बताया कि बच्चा और उनका पार्टनर जहाद दोनों स्वस्थ्य हैं. स्पष्ट कर दें कि डिलीवरी जहाद की हुई है. हालांकि, कपल ने नवजात शिशु की लैंगिक पहचान बताने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वे इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं.

    माता-पिता बनने का ख्वाब हुआ पूरा

    जिया ने हाल में इंस्टाग्राम के जरिये घोषणा की थी कि जहाद आठ महीने से प्रेग्नेंट है. जिया ने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था, ”हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के उसके ख्वाब को साकार करने वाले हैं. आठ महीने का बच्चा अब (जहाद के) पेट में है. हमें जो पता चला है, उसके अनुसार यह भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी है.”

    जिया और जाहद तीन साल से साथ रह रहे हैं। पोस्ट में यह जानकारी भी दी गई थी।=. उनके बच्चे का जन्म उनकी उम्मीद से एक महीने पहले हुआ था, लेकिन फिर भी वे बहुत खुश हैं.

    आखिर ट्रांस पुरुष ने कैसे दिया बच्चे को जन्म?

    दरअसल, सर्जरी के जरिये कपल ने जेंडर बदलवाया था. जन्म से पुरुष जिया ने स्त्री बनने का फैसला किया था और जन्म से स्त्री जहाद ने पुरुष बनने की ठानी थी. जेंडर बदलने वाली सर्जरी हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहाद को पुरुष बनाने की सर्जरी के दौरान गर्भाशय और कुछ विशेष अंगों को नहीं निकाला गया था. इसी वजह से जहाद ने गर्भधारण किया था और आखिरकार एक बच्चे को जन्म दिया. 

    Share With Your Friends If you Loved it!