राजस्थान में कोरोना महामारी की चपेट में बच्चे आने लगे हैं. तीसरी लहर को लेकर जैसी आशंका थी, बिल्कुल वैसा ही हो रहा है. दौसा और डुंगरपुर जिले में अब तक 600 से अधिक बच्चे संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना की मार से यूं तो पूरा देश कराह रहा है, मगर अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ज्यादा परेशान कर रही है, क्योंकि तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होने वाला है.
राजस्थान के दो जिलों में बच्चे बहुत तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. दौसा और डूंगरपुर में बच्चों में कोरोना का संक्रमण परेशान करने वाला है.
राजस्थान में कोरोना महामारी की चपेट में बच्चे आने लगे हैं. तीसरी लहर को लेकर जैसी आशंका थी, बिल्कुल वैसा ही हो रहा है. कोरोना का संक्रमण अब बच्चों को हो रहा है.
बड़ी तादाद में बच्चे कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. राजस्थान में बच्चों में कोरोना के संक्रमण से हाहाकार मच गया है. करीब 600 बच्चे संक्रमित हो गए हैं.
अभी तक किसी भी बच्चे की मौत की रिपोर्ट नहीं
प्रदेश में कोरोना की स्थिति देखें तो 33 में से 14 जिले ऐसे हैं, जिसमें 100 से कम संक्रमित केस आए हैं। इनमें से भी आधे ऐसे हैं, जिनमें 50 से कम केस हैं।
50 से कम केस वालों में सिरोही, बूंदी, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर और जालौर जिले हैं। इन सभी जिलों में संक्रमण की दर भी 6 फीसदी से कम रही है। 10 दिन पहले तक जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, उदयपुर और डूंगरपुर में 800 से 1000 तक कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे थे।
अब सिर्फ जयपुर में ही 1000 से ज्यादा पॉजिटिव आ रहे हैं। बाकी जिलों में यह संख्या 200 से 400 के बीच रह गई है।
पहली बार राजस्थान में एक दिन में आधे हो गए संक्रमित
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम होने लगी है। दूसरी लहर में पहली बार प्रदेश में संक्रमण की दर एक ही दिन में आधी हो गई।
पिछले कुछ दिनों से यहां पॉजिटिव होने की दर 19 फीसदी से ज्यादा थी। शनिवार को यह घटकर 9 फीसदी रह गई। अब 100 में से 9 लोग ही संक्रमित मिल रहे हैं।
शनिवार को 6103 नए केस सामने आए। 15 हजार से ज्यादा रोगी रिकवर हुए। वहीं, 115 मौतें हुई। बात राजधानी जयपुर की करें तो यहां एक दिन में ही 51 फीसदी रोगी बढ़ गए।
शुक्रवार को 1251 केस थे, तो शनिवार को बढ़कर 1900 हो गए। यहां पिछले 36 घंटों में से हुई मौतों में भी करीब 11 फीसदी की गिरावट हुई है।
जोधपुर में ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस से शनिवार को पहली मौत हुई। यहां एमडीएस अस्पताल में 61 वर्षीय राधेश्याम ने दम तोड़ दिया।