• Mon. Dec 23rd, 2024

    भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का संकट, 50 हजार के आंकड़े को पार

    देश में फिर तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ

    भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का संकट बढ़ गया है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों ने 50 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है. महाराष्ट, पंजाब, दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां नए मामलों की रफ्तार बढ़ी है.

    इन्हीं आंकड़ों के साथ अब देश में कुल केस की संख्या 1,17,87,534 पहुंच गई है. जबकि एक्टिव केस की संख्या 3,95,192 हो गई है. भारत में अबतक कोरोना वायरस के कारण 1,60,692 लोगों की मौत हुई है.

    अगर वैक्सीनेशन पर नज़र डालें तो भारत में अबतक 5,31,45,709 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 53,476 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 251 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 26490 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं.

    भारत में एक्टिव केस की संख्या चार लाख के करीब

    देश में सबसे अधिक भयावह स्थिति महाराष्ट्र से सामने आई है, जहां बीते दिन 31 हजार से अधिक कोरोना के केस दर्ज हुए. महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं.

    यही कारण है कि अब राज्य के कई शहरों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लग चुका है. महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस की संख्या भी ढाई लाख हो गई है, जो पूरे देश के आंकड़ों के आधे से अधिक केस हैं.

    देश की राजधानी दिल्ली भी फिर से कोरोना की चपेट में आती हुई दिख रही है. यहां भले ही महाराष्ट्र जैसे डराने वाले आंकड़े नहीं हैं, लेकिन बीते कुछ वक्त से जो ट्रेंड चल रहा था वो टूट चुका है.

    बीते दिन ही दिल्ली में 1200 से अधिक केस दर्ज किए गए, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. ऐसे में दिल्ली में सख्ती बढ़ा दी गई है, बाजारों-मॉल-मल्टीप्लेक्स में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन अनिवार्य हो गया है.

    महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा कई ऐसे राज्य भी हैं, जहां बीते दिन जो केस सामने आए वो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल इन्हीं राज्यों की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, यूपी में भी जनवरी के बाद पहली बार 700 से अधिक केस दर्ज किए गए.

    Share With Your Friends If you Loved it!