• Wed. Jan 22nd, 2025

    दूरदर्शन के सीरियल नुक्कड़ में खोपड़ी के किरदार से हुए मशहूर अभिनेता समीर खख्खर का हुआ निधन

    Sameer Khakhar

    दूरदर्शन पर लंबे समय से चल रहे सीरियल में खोपड़ी का किरदार निभाकर मशहूर हुए अभिनेता समीर खखर का निधन हो गया है। समीर कुछ समय से सांस की तकलीफ और अन्य चिकित्सा समस्याओं से पीड़ित थे, और कल दोपहर को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्हें बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।

    समीर खख्खर 90 के दशक की फिल्मों में जाना पहचाना नाम बन गए थे। मगर, एक वक्त बाद उन्होंने अभिनय दुनिया को अलविदा कह दिया था। इतना ही नहीं, वर्ष 1996 में ही उन्होंने देश छोड़ दिया और अमेरिका जाकर रहने लगे। हालांकि, समीर ने अमेरिका में जाकर अभिनय नहीं किया, बल्कि जावा कोडर के रूप में नौकरी कर ली थी।

    अमेरिका में नौकरी करते हुए समीर खुश थे, लेकिन वहां मंदी आने के बाद वर्ष 2008 में उनकी नौकरी छूट गई। एक बार अमर उजाला से बातचीत में समीर ने बताया था कि वह अमेरिका में रहकर खुश थे और वहां उन्हें कोई एक अभिनेता के रूप में नहीं जानता था। यही कारण रहा कि उन्हें अभिनय छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में हाथ आजमाना पड़ा। बातचीत के दौरान समीर ने कहा था कि जब वह देश में भी थे तब भी उन्हें काम के लिए बहुत ज्यादा ऑफर नहीं मिलते थे और जो मिलते थे वह धारावाहिक ‘नुक्कड़’ में निभाए किरदार खोपड़ी के जैसे ही थे।

    वेब सीरीज में भी आए नजर

    बता दें कि समीर ने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक ‘नुक्कड़’ से ही की थी। उसके बाद उन्हें दूरदर्शन के ही धारावाहिक ‘सर्कस’ में चिंतामणि की भूमिका निभाते हुए देखा गया। डीडी मेट्रो के धारावाहिक ‘श्रीमान श्रीमती’ में भी समीर ने फिल्म निर्देशक टोटो की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने धारावाहिक ‘संजीवनी’ में भी गुड्डू माथुर का रोल अदा किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘हंसी तो फंसी’, ‘जय हो’, ‘पटेल की पंजाबी शादी’ जैसी फिल्मों में काम किया। समीर खख्खर जी5 की वेब सीरीज सनफ्लॉवर में भी नजर आए थे।

    Share With Your Friends If you Loved it!