• Sun. Dec 22nd, 2024
    School students

    उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक भयंकर सड़क दुर्घटना घटित हो गई है. इस घटना में सोमवार को सुबह स्कूल बस और स्कूल वैन की गंभीर टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 बच्चे और वैन ड्राइवर सहित 5 लोगों की मौत हो गई है. दोनों वाहनों में सवार 15 बच्चे घायल हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल एक बच्चे ने इस घटना के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है. उसका कहना है कि यह बस ड्राइवर नहीं, बल्कि कोई और वाहन चला रहा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

    Also Read: 13 Dead, 40 Injured In Andhra Train Accident

    बदायूं जिले के उसावा इलाके के नवीगंज के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें स्कूल बस और वैन तेज रफ्तार से जाते वक्त आपस में भिड़ गईं. इसमें 4 बच्चों और वैन ड्राइवर समेत 5 ने दम तोड़ दिया. दोनों वाहनों में सवार बच्चों में से 15 घायल हुए हैं. इसमें से पांच बच्चों की हालात बेहद नाजुक है. उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई गई है. घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम मनोज कुमार सहित एसएसपी ओपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का प्राथमिकता से उपचार करने के निर्देश दिए हैं.

    Also Read: प्याज की एक हफ्ते में दोगुनी हुई कीमत; 150 रुपये तक जा सकता है भाव 

    badaun school accident

    बच्चा बोला: ड्राइवर नहीं चला रहा था बस

    घायल बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि ने बच्चे सुबह तैयार होकर स्कूल गए थे और जिस वैन और बस में सवार थे, उन दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. वैन में कुल 20 बच्चे सवार थे, वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक घायल बच्चे ने बताया कि बस का ड्राइवर बस नहीं चल रहा था. वह किसी और से बस चलवा रहा था. नया चालक बहुत ही गलत तरीके से बस चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

    Also Read: अब Tata बनाएगा iPhones, भारत ही नहीं दुनियाभर में होगा एक्सपोर्ट

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बदायूं में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

    Also Read: कपिलदेव सिंह हत्‍याकांड में मुख्‍तार अंसारी को 10 साल की जेल

    Share With Your Friends If you Loved it!