Bollywood एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. हाल ही में करीना (Kareena Kapoor) ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह पॉजिटिव निकलीं.
कोरोना से संक्रमित होने पर करीना के परिवार को उनकी चिंता सता रही है.
हालांकि, करीना (Kareena Kapoor) को अपनी कम बच्चों की टेंशन सबसे ज्यादा है.
इसलिए उन्होंने घर पर सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा के लिए खास काम किया है.
पिता ने बताया ऐसा है करीना का हाल
पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने बेटी करीना (Kareena Kapoor) को लेकर बताया कि उन्हें हल्का बुखार है.
उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ही अपने दोनों बच्चों को क्वारंटीन कर दिया था.
रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने बताया, ‘करीना को थोड़ा सा बुखार है.
उनके शरीर में दर्द है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है.
डॉक्टर्स लगातार उनका ध्यान रख रहे हैं.’ जब रणधीर (Randhir Kapoor) से करीना (Kareena Kapoor) के बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘करीना इस वक्त घर पर ही क्वारंटीन हैं.
मैंने उससे कहा कि वह बच्चों को मेरे पास भेज दे, लेकिन उसने कहा कि जेह और तैमूर उसके साथ ही रहेंगे.
करीना और बच्चे ठीक हैं और जल्द ही सब स्वस्थ्य हो जाएंगे’.
Bollywood एक्ट्रेस करीना (Kareena Kapoor) ने कोरोना से संक्रमित होने के बारे में खुद इंस्टाग्राम पर बताया था.
उन्होंने एक नोट में लिखा ‘मैं कोविड की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं.
मैंने सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को तुरंत आइसोलेट कर लिया है.
मुझसे संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं जांच कराने का आग्रह करती हूं.’ बता दें कि करीना कपूर के साथ-साथ उनकी करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.
दोनों पिछले दिनों कई पार्टियों में शामिल हुई थीं, जिसके बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई.
और जब करीना और अमृता ने टेस्ट करवाया तो दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए.