• Fri. Nov 22nd, 2024

    ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज

    King Charles III

    ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय को कैंसर हो गया है, जिसकी जानकारी बकिंघम पैलेस द्वारा जारी एक बयान में दी गई है। इस बयान में बताया गया है कि 75 वर्षीय राजा चार्ल्स को प्रोस्टेट कैंसर का संकेत मिला है, और इसके इलाज के दौरान वे वर्तमान में बिना अस्पताल में ही उपचार कर रहे हैं। बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कैंसर किस प्रकार का है और शरीर के किस हिस्से में है, लेकिन इसका इलाज सोमवार से प्रारंभ हो गया है। बताया गया है कि राजा चार्ल्स का कैंसर प्रोस्टेट से संबंधित नहीं है और उनको उपचार के लिए अस्पताल में नहीं भर्ती किया गया है, बल्कि उनका इलाज उनके घर पर हो रहा है।

    Also Read: गगनयान से पहले वुमन रोबोट व्योममित्रा अंतरिक्ष में जाएगी

    शाही परिवार के प्रवक्ता ने कहा है कि किंग चार्ल्स पूरी तरह से सकारात्मक हैं और जल्दी ही अपने राजकीय कामकाज दोबारा शुरू करेंगे। हालांकि उनकी बीमारी के ठीक होने में कितना समय लगेगा इसके बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। किंग चार्ल्स के प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने अपने प्रोस्टेट के उपचार को जान बूझकर सार्वजनिक किया ताकि इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढे़।

    Also Read : हेमंत सोरेन पर टिप्पणी के लिए न्यूज एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज

    ब्रिटेन के राजा राजकीय कामकाज करते रहेंगे

    बयान में कहा गया है कि अभी बीमारी की वजह से वे कुछ समय के लिए राजकीय आयोजनों से दूर रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह परिवार के दूसरे सीनियर मेंबर उनकी जगह शामिल होंगे। हालांकि इस दौरान वे राजकीय कामकाज का निर्वाह करते रहेंगे जिसमें दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना और पैलेस के भीतर छोटी प्राइवेट बैठकों में होना शामिल है। साल 2022 में महारानी एलिजाबेथ-II के निधन के बाद किंग चार्ल्स तृतीय 74 साल की उम्र में ब्रिटेन के किंग बने थे।

    Also Read : चंपई सरकार का विधानसभा में बहुमत परीक्षण आज

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किंग चार्ल्स को कैंसर का पता चलने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मैं किंग चार्ल्स के जल्दी ही पूरी तरह ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह कुछ ही समय में पूरी ताकत से वापसी करेंगे। ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने सोशल मीडिया पर लिखा, लेबर पार्टी और मैं किंग चार्ल्स के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम उन्हें पूरी तरह फिट होकर वापसी करते देखने के लिए उत्सुक हैं।

    Also Read : 2026 फीफा विश्व कप फाइनल न्यू जर्सी में होगा

    Share With Your Friends If you Loved it!