• Wed. Nov 6th, 2024

    कोरोना वायरस (coronavirus) अब भारत में भी , जानिये कुछ महत्वपूर्ण बाते

    चीन से शुरू हुए पर अब तक 22 देशों में फ़ैल चुके करोना वाइरस (coronavirus) के बारेमे आपको जानना बोहोत जरुरी है. दुनिया भर में रोज हजारोकि संख्यामे बढ़नेवाला ये संक्रमण अब भारत में भी पोहोच गया है. भारत में सब से पहले केरल में इस वाइरस की पुष्टि हुई थी. इसलिए अब सभी नागरिकोंको कुछ बातो का ध्यान रखना बोहोत जरुरी हो गया है. आपको बता दे की विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे इमर्जेंसी घोषित कर चुका है. और इस व्हिडियो में अबतक कोरोना वाइरस के बारेमे ज्ञात सभी बाते हम आपको बताएँगे।

    सबसे पहले जानते है की ये वाइरस है क्या 

    कोरोना वायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है. इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था. चीन में शुरू हुए इस वाइरस के प्रत्यक्ष स्त्रोत के बारेमे अबतक साफ़ तौर पर नहीं पता चल पाया हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक समुद्र से प्राप्त प्रतिबंधित जीवोंका मॉस खानेसे इस वाइरस ने सबसे पहले इंसान के शरीर में प्रवेश किया। सोशल मिडिया में फैले कुछ मेसेजेस के मुताबिक चमकादड़ और सांप जैसे जीवोंको खानेसे यह वाइरस चीन के लोगो में सबसे पहले फैला।  यही नहीं तो कुछ लोग ये भी  यह वाइरस चीन के ही लैब में बना और असावधानी के तहत गलती से या जानबुझ कर वो लोगो के बिच लिक हो गया. स्त्रोत कोई भी हो मगर अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है.

    चलिए जानते है कोरोना वाइरस के सभी लक्षणोंके बारेमे 

    इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. इस वाइरस के संक्रमण की विशेष बात यह भी देखि गयी है की बाकी लक्षणोंके साथ इसका मरीज चलते चलते अचानक चक्कर आकर गिर भी जाता है. कई बार तो अचानक गिरनेके के पश्च्यात ही तुरंत जान जाने के मामले भी देखे गए है. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था. मगर ये अब दुनिया के बाकी हिस्सोमे भी फ़ैल गया है. 

    चलिए जानते है की क्या हैं इस वाइरस से बचाव के उपाय? 

    स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड सैनिटाइज़र का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें. कुछ दिन तक चीन से सीधे तौर पर आयातित वस्तुओंके इस्तेमाल से बचने के बारेमेभी कहा जा रहा है. जरुरत ना होने पर आंतराष्ट्रीय एअरपोर्ट और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे. वैसे जिन एयरपोर्ट्स पर चीन से फ्लैट्स आ रही है वहां थर्मल स्कैनर्स लगाए गए है और बाहर से आने वाले हर यात्रियों की जांच की जा रही है. कुछ दिन संतुलित भोजन कीजिये तथा रोग प्रतिकार शक्ति बनाये रखने के कोशिश करे. 

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator