• Fri. Nov 22nd, 2024

     देश में corona के 14,313 नए मामले मंगलवार को सामने आए, जो 224 दिनों में सबसे कम केस हैं.

    भारत में corona का रिकवरी रेट 98.04 फीसदी पर पहुंच गया है, मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

    पिछले 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 26,579 रही.

    अब तक कुल 3,33, 20,057 तक पहुंच गई है. देश में कोरोना के एक्टिव केस की तादाद एक फीसदी से भी कम रह गई है.

    देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या भी 95 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

    कोरोना के मामलों में कमी के पीछे ये भी एक वजह मानी जा रही है.

    एक्टिव केस कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले महज 0.63 फीसदी रह गए हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम अनुपात है.

    भारत में एक्टिव केस 2,14,900 रह गए हैं, जो 212 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है.

    भारत में कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी रह गया है, जो 190 दिनों में सबसे कम रहा है.

    जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 1.21 फीसदी है, जो 43 दिनों में सबसे कम है.

    देश में अब तक 58.50 करोड़ टेस्ट कराए जा चुके हैं. 

    देश में अब तक 58.50 करोड़ corona टेस्ट कराए जा चुके हैं.

    अभी भी केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

    देश में पिछले 24 घंटे में 181 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है.

    जबकि पिछले 24 घंटे में 65.86 करोड़ वैक्सीन लगाई गई हैं.

    वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 95.89 करोड़ तक पहुंच गया है. 

    224 दिन बाद आए Corona के सबसे कम मामले

    मंत्रालय के अनुसार, 181 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,50,963 हो गई। अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामले घटकर 2,14,900 रह गए हैं, जो 212 दिनों में सबसे कम है।

    इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, केरल ने पिछले 24 घंटों में 14,313 मामलों में से 6,996 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए। राज्य ने पिछले 24 घंटों में 84 कोविड से संबंधित मौतें देखीं और 16,576 लोग संक्रमण से उबर गए। राज्य में 1,01,419 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!