• Mon. Dec 23rd, 2024
    dengue

    दिल्ली में अब तक Dengue के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

    यहां पिछले 3 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. यह तेजी से आ रहे केसों के चलते अस्पतालों में बेड की कमी होती जा रही है.

    एलएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुरेश के मुताबिक, हर रोज 100 से 150 मरीज बुखार के सामने आ रहे हैं, जिनमें से 45 फीसदी डेंगू के पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

    Dengue के बढ़ते मामलों और इलाज के लिए अस्पताल में हो रही बेड्स किल्लत के चलते दिल्ली सरकार ने अहम आदेश दिया है. कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या को कम कर दिया गया है.

    दिल्ली डेंगू के बढ़ते मामलों और इलाज के लिए अस्पताल में हो रही बेड्स किल्लत के चलते दिल्ली सरकार ने अहम आदेश दिया है.

    दिल्ली सरकार ने बताया है कि कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या को कम कर दिया गया है. इससे डेंगू के मरीजों के लिए ज्यादा बेड्स बढ़ सकेंगे.

    लोकनायक अस्पताल में कोरोना के लिए रिजर्व 700 बेड्स की संख्या 450 कर दी गई है. इसके अलावा, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना के लिए आरक्षित 600 बेड्स की संख्या 350 की गई. इसके बाद 250 बेड्स यहां पर भी डेंगू के इलाज के लिए बढ़ गए हैं.

    दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पताल या नर्सिंग होम जिनकी क्षमता 100 बेड्स या इससे ऊपर है, अपनी कुल बेड्स क्षमता के 30% के जगह केवल 10% बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित रख सकते हैं. सरकार का दावा है कि इससे प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के इलाज के लिए बेड की उपलब्धता बढ़ेगी.

    दिल्ली में Dengue का कहर बढ़ने लगा है

    बता दें कि दिल्ली में डेंगू का कहर बढ़ने लगा है. बीते दिन दिल्ली में इस साल डेंगू की पहली मौत भी हुई थी.

    जानकारी के अनुसार, साल 2018 के बाद इस साल दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं. साल 2018 के बाद इस साल दिल्ली में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले हैं.

    दिल्ली के आसपास क इलाकों में भी डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. राजधानी में डेंगू के केस सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है.

    साउथ दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश ने डेंगू के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार जिम्मेदार बतााय है. उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार सिर्फ विज्ञापन के जरिए 10 हफ्ते 10 दिन का प्रचार कर रही है.

    लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार ने कुछ नहीं किया. अस्पतालों में बेड फुल हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कें टूटी हुई हैं, जिसके कारण बारिश का पानी इकट्ठा है.

    इसके चलते डेंगू बढ़ रहा है. डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद अब दिल्ली नगर निगम आज से महाअभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत हर वार्ड में दो से तीन बार फागिंग की जाएगी. घर-घर चेकिंग की जाएगी, ताकि डेंगू के मामलों को रोका जा सके.

    Share With Your Friends If you Loved it!