बिहार- रविवार को आइएमए और इंडियन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स के तत्वावधान में चिकित्सकों का सेमीनार आयोजित हुआ। इस सेमिनार में चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि अनावश्यक रूप से एंटीबायोटिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अनावश्यक रूप से इसके उपयोग से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती जा रही है। इससे कई प्रकार की नई समस्या देखने को मिल रही है। जहां आवश्यक हो वहीं इसका प्रयोग किया जाना चाहिए।
चिकित्सकों ने कहा कि छह महीने तक मां का दूध ही बच्चों को दिया जाना चाहिए। इसके अलावा किसी प्रकार का दूसरा आहार नहीं देना चाहिए। कहा कि बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार है। इससे बच्चे का आईक्यू बढ़ता है। यह बच्चों के लिए सुपाच्य होता है तथा इससे बच्चों का दिमाग तेज होता है। कहा कि जन्म के तुरंत बाद मां के पीले दूध में उपस्थित पोषक तत्व से बच्चों का संक्रमण से बचाव होता है। इस सेमीनार में आईएमए सचिव डॉ. शिलेंद्र कुमार, डॉ. एसपी ¨सह, डा. एसपी विश्वास, डॉ. एसएन चौधरी, डॉ. आईडी ¨सह, डॉ. एसके अनुज, डॉ. संगीता ठाकुर, डॉ. तारीख, डॉ. एमके ¨सह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. कल्याणी ¨सह, डॉ. विमल शर्मा, डॉ. कोमल गुप्ता, डॉ. करुणाशंकर आदि मौजूद थे।
Comments are closed.