• Tue. Nov 5th, 2024

    नेपाल में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति के पेट से निकाली वोदका की बोतल

    Doctor

    नेपाल में एक 26 वर्षीय व्यक्ति के पेट से वोडका की बोतल निकालने के लिए सर्जरी की गई। पुलिस जांच के दौरान बोतल मिली, और स्थानीय समाचार पत्र में छपी खबरों के अनुसार, नूरसाद मंसूरी ने कथित तौर पर पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी।

    ढाई घंटे तक चली थी सर्जरी

    खबर में कहा गया है कि पांच दिन पहले उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और ढाई घंटे की सर्जरी के बाद उसके पेट से सफलतापूर्वक बोतल निकाली गई।

    आंतों में हो रही थी सूजन

    एक चिकित्सक ने बताया कि बोतल से उसकी आंत फट गई थी, जिसके कारण मल का रिसाव और आंतों में सूजन हो रही थी, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने कहा कि हो सकता है कि नूरसाद के दोस्तों ने उसे शराब पिलाई हो और मलाशय के रास्ते उसके पेट में जबरदस्ती बोतल घुसा दी हो।

    रौतहट पुलिस ने घटना के सिलसिले में शेख समीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और नूरसाद के कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की है। खबर में चंद्रपुर पुलिस कार्यालय के हवाले से बताया कि हमें समीम पर शक है, इसलिए हमने उसे हिरासत में ले रखा है और जांच कर रहे हैं।

    रौतहट के पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर बुढा मागर ने कहा कि नूरसाद के कुछ अन्य दोस्त फरार हैं और हम उनकी तलाश कर रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!