• Mon. Dec 23rd, 2024

    ‘छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ…’, दिल्ली के रेस्टोरेंट का अनोखा दावा

    chole bhature

    कहते हैं कि दुबला-पतला और स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम के साथ-साथ पौष्टिक भोजन करना जरूरी है. कम तेल-मसाले वाला भोजन और अच्छा जीवनशैली बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. लेकिन खाने-पीने के शौकीनों को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. कुछ लोग हेल्दी रहने की महीने भर की कोशिश के बाद स्वादिष्ट खाने के आगे अपना सब्र खो देते हैं. ऐसे लोगों के लिए दिल्ली की एक दुकान पर लगा एक पोस्टर बहुत ध्यान आकर्षित कर रहा है.

    Also Read: Mizoram: 10 dead, several missing as stone quarry collapses in Aizawl amid heavy rainfall

    ये दुकान है दिल्ली में गोपाल जी के छोले भटूरे की. छोले भटूरे ऐसी चीज है जो कैलोरी से भरपूर मानी जाती है. ऐसे में अजीब बात ये है कि दुकान पर लिखा है- ‘छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ, बीमारी भगाओ’. अब भला ये कैसे संभव है. दरअसल Aditya Worah नाम का ट्विटर यूजर ने इसकी तस्वीर पोस्ट की है.

    Also Read: दिल्ली समेत कई राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट, 8 राज्यों में होगी झमाझम बारिश

    chole bhature

    दिल्ली में ‘छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ’ का पोस्टर वायरल

    इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ये बस दिल्ली में ही देखने को मिल सकता है कि  ‘छोले भटूरे खाओ, वजन घटाओ, बीमारी भगाओ’.
     
    उनकी पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई और इंटरनेट यूजर्स ने इसपर कमेंट्स का अंबार लगा दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, इनमें से कोई भी वाक्य आपस में जुड़ा हुआ नहीं है, लिखा है- छोले भटूरे खाओ और वजन घटाओ. एक अन्य ने लिखा- गजब, अब कई ब्रैंड किसी भी चीज को 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक बताकर बाजार में उतर रहे हैं जबकि इस तरह का खाना हर मायने में रिस्की है. एक यूजर ने लिखा- ये सचमुच कोई ऑफर है तो सबूत दीजिए नहीं तो ऐसी मार्केटिंग न कीजिए.

    Also Read: Govt forms three-member committee after arrest of two doctors of Sassoon Hospital in Pune Porsche crash

    Share With Your Friends If you Loved it!