• Mon. Dec 23rd, 2024

    अस्पताल वालों ने बिल के साथ रोने के भी ले लिए पैसे, वायरल हुआ ट्वीट

    एक अमेरिकी महिला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि सर्जरी के दौरान वो रोने लगी तो अस्पताल वालों उसके बिल में रोने के पैसे ले लिए.

    कहने का मतलब ये है कि अस्पताल वालों ने उससे रोने के भी पैसे ले लिए. ये जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया. मिज नाम की महिला ने तिल हटाने की सर्जरी के बाद मिले बिल की एक फोटो शेयर की.

    चिकित्सक और शल्य चिकित्सा सेवाओं के अलावा, बिल में “संक्षिप्त भावना” (brief emotion) के लिए $ 11 का शुल्क भी शामिल था. “संक्षिप्त भावनात्मक/व्यवहार मूल्यांकन” के लिए लगभग 815 रुपए  अस्पताल ने लिए महिला से ले लिए.

    जिसे ट्विटर यूजर्स ने “बेतुका” और “हास्यास्पद” बताया है.

    ट्विटर यूजर @mxmclain

    ट्विटर पर यूजर @mxmclain द्वारा शेयर किया गया, “तिल हटाना: $ 22। रोना: अतिरिक्त,” मिज ने बुधवार को बिल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मुझे एक स्टिकर भी नहीं मिला.”

    Share With Your Friends If you Loved it!