• Sun. Dec 22nd, 2024

    कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,765 केस सामने आए, 477 की मौत

    कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,765 केस सामने आए, 477 की मौत

    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,765 नए मामले सामने आए, 477 मौतें हुईं और 8,548 ठीक हुए. एक्टिव केसलोएड वर्तमान में 99,763 पर है.

    देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 9765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 46 लाख, 06 हजार 541 हो गई है.

    पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 69 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है.

    आज के आंकड़े में बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं. नए मामले कल के आंकड़े से करीब 9 फीसदी ज्यादा है.देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 99,763 दर्ज की गई है.

    एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.29 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

    देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.35 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

    पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8,548 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं.

    कल कितने कोरोना के मामले

    अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 40 लाख, 37 हजार, 054 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 1 अरब 24 करोड़ 96 लाख 19 हजार 515 खुराक दी जा चुकी है.

    इसमें से 80 लाख 35 हजार 261 खुराक बुधवार को दी गई.वहीं कल कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर सात हजार के नीचे पहुंच गई थी. वहीं, मौत का आंकड़ा भी थोड़ा नीचे आया था.

    पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 990 मामले सामने आए थे.वहीं इस दौरान 190 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 24 घंटे में 10 हजार 116 लोग ठीक हुए हैं.

    एयरपोर्ट पर अब तक 3,476 लोगों की स्क्रीनिंग की गई

    वहीं देश में ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए विभिन्न एयरपोर्ट पर अब तक 3,476 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. ये सभी ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले 11 फ्लाइट्स से थे.

    इनमें दिल्ली एयरपोर्ट से 4 पैसेंजर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. ये चारों ब्रिटेन और नीदरलैंड्स से लौटे हैं. दो अन्य की जानकारी सामने नहीं आई है. इन सबको दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

    यहां डेडिकेटेड वार्ड में इन्हें आइसोलेट किया गया है. यहीं इनका इलाज भी किया जा रहा है.

    Share With Your Friends If you Loved it!