• Mon. Dec 23rd, 2024

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने, देश भर के लिए चिंता का सिग्नल

    कोरोना की रफ्तार भारत के लिए चिंता का सिग्नल भेज रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं. यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं.

    कोरोना की रफ्तार देश भर के लिए चिंता का सिग्नल भेज रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं. यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं.

    इससे पहले बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. यह भारत में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी दैनिक उछाल है.

    इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12,799,746 हो गए हैं. इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों ने 800,000 का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 843,779 है.

    भारत अब एक्टिव केस के मामले में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 631 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 166,208 पहुंच गई है.

    एक विश्लेषण के अनुसार, कोविड -19 की दूसरी लहर, की तुलना में ज्यादा घातक सिद्ध होती दिख रही है. कुल मामलों में पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (3,113,354), केरल (1,137,590), कर्नाटक (1,020,434), आंध्र प्रदेश (909,002), और तमिलनाडु (903,479) हैं.

    भारत में कोरोना के कुल मामले- 1,28,01,785

    कोरोना के आंकड़े लगातार सावधान रहने की ओर इशारा कर रहे हैं. सबसे चिंताजनक हालत महाराष्ट्र और मुंबई की है- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 55,000 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मुंबई में 24 घंटे में नए केस का आंकड़ा 10 हजार के पार जा पहुंचा है तो दिल्ली में ये आंकड़ा 5 हजार पार चला गया है.

    सितंबर 2020 के बाद यह पहली बार है जब दिल्ली में नए मामलों का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंचा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5,100 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 17 लोगों की मौत हुई है.

    Share With Your Friends If you Loved it!