• Mon. Dec 23rd, 2024
    Kevin Pietersen : भारत ने किया अफ्रीका में मदद का ऐलान

    Kevin Pietersen thanks India, PM Modi and EAM: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने विदेश मंत्रालय के एक ऐलान को पढ़ने के बाद भारत की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया भी कहा।

    दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जब से इस वैरिएंट का पता चला है, पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है .

    इस बीच भारत ने साउथ अफ्रीका की मदद करने का ऐलान किया है और वैक्सीन देने की बात कही है.

    भारत के इस फैसले पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का रिएक्शन आया है.

    Kevin Pietersen- थैंक्यू, नरेंद्र मोदी

    पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने भारत के इस फैसले की तारीफ की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया है.

    भारत सरकार के फैसले पर केविन पीटरसन ने लिखा कि भारत ने एक बार फिर संवेदना दिखाई है. सबसे बेहतरीन देश, जहां गरमजोशी दिल वाले लोग रहते हैं. थैंक्यू, नरेंद्र मोदी.

    विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा ऐलान में कहा, “भारत सरकार उन सभी अफ्रीकी देशों की मदद के लिए तैयार खड़ी है जो इस समय ओमीक्रोन वेरिएंट से लड़ रहे हैं, इसमें मेड इन इंडिया वैक्सीन की सप्लाई भी शामिल है।” इस ऐलान को पढ़ने के बाद पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ट्वीट करके लिखा, “भारत ने एक बार फिर वो संवेदना दिखाई। सबसे शानदार देश जहां तमाम नरम दिल लोग रहते हैं। शुक्रिया। नरेंद्र मोदी।”

    Share With Your Friends If you Loved it!