• Tue. Nov 5th, 2024

    कोटा में करंट की चपेट में आए 15 बच्चे, 3 की हालत गंभीर

    electrocutionElectric cables with glowing electricity lightning

    कोटा, राजस्थान में महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात के दौरान एक बड़ी घटना हो गई है। इस घटना में 15 बच्चे करंट के शिकार हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत नाजुक है। सभी बच्चों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने घटना की जांच करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी हादसे की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे हैं।

    Also Read: नहीं रहे ‘ड्रैगन बॉल’ के निर्माता अकीरा तोरियामा

    बच्चों की जान पर आया संकट

    इस दुखद हादसा कोटा के सकतपुरा काली बस्ती में हुआ। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात का आयोजन किया गया था। बच्चे उच्चे झंडे लेकर शिव बारात में शामिल हुए थे। बारात के साथ साथ बच्चे भी आगे बढ़ रहे थे। तभी रास्ते में कुछ बच्चों के झंडे रास्ते के ऊपर से झूल रहे बिजली के तारों से संपर्क में आ गए, जिससे उन्हें करंट लगा। यह शोभायात्रा रामदेव मंदिर से हनुमान मंदिर तक निकल जा रही थी।

    Also Read: भगवंत मान मेरे डिप्टी बनने को तैयार थे: नवजोत सिद्धू

    3 बच्चों की हालत गंभीर

    कोटा कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सकतपुर काली बस्ती इलाके में हुए इस हादसे के बाद सभी बच्चों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 3 बच्चों के ज्यादा झुलने से चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताई है। कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन के मुताबिक तीन बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें जयपुर रैफर किया जा रहा है।

    Also read: BJD ने BJP के साथ गठबंधन का किया इशारा

    Share With Your Friends If you Loved it!