• Sun. Dec 22nd, 2024

    Momos के फैन हैं, तो हो जाएं सावधान! एक शख्य की चली गई जान, अगली बार ऐसे खाएं मोमोज़ !

    एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दक्षिणी दिल्ली में रहने वाले 50 साल के एक शख्स की रेस्टॉरेंट में डिनर करते वक्त मौत हो गई। एम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जिन डॉक्टर्स ने ऑटॉप्सी की, उन्हें उस शख्स के फूड पाइप में मोमोज़अटका हुआ मिला।

    कंप्यूटर टोपोलॉजी स्कैन के माध्यम से पीड़ित के भोजन नली के ऊपरी हिस्से में मोमो अटका हुआ देखा गया। यह मृत्यु का एक अत्यंत दुर्लभ कारण है। 12 लाख लोगों में से एक की मौत भोजन के कारण दम घुटने से होती है।

    एम्स की रिपोर्ट में कहा गया कि वह शख्स नशे में था। वह मोमोज़ खा रहा था जब वह अचानक गिर पड़ा। उसको बचाया नहीं जा सका। मोमोज़ का आकार 5 सेंटीमीटर बाय 3 सेंटीमीटर था। डॉक्टरों का कहना है कि भोजन के फूड पाइप में फंस जाने से व्यक्ति का दम घुटने लगता है, जिसपर हेम्लिच मेन्यूवर किया जाना चाहिए।

    हेम्लिच मेन्यूवर प्राथमिक चिकित्सा की एक तकनीक है, जिसमें व्यक्ति के पेट के ऊपरी हिस्से पर अचानक ऊपर की ओर झटका या दबाव देने से उसकी श्वासनली में फंसी कोई भी चीज़ बाहर आ सकती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!