• Thu. Sep 19th, 2024

    फ्रांस में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले तेजी से सामने

    पिछले एक साल से दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 10. 26 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं संक्रमण से 22.16 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कई देशों को कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दो से तीन बार लॉकडाउन लगाना पड़ा है। फ्रांस में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले तेजी से सामने आने के बाद तीसरी बार लॉकडाउन की नौबत आ गई है।

    फ्रांस ने कहा है कि यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले लोगों के लिए रविवार से वह अपनी सीमाएं बंद कर रहा है। फ्रांस का यह कदम कोरोना वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए है ताकि तीसरा लॉकडाउन लगाने को मजबूर नहीं होना पड़े। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने राष्ट्रपति पैलेस में स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी आपात बैठक के बाद शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की। उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूप से गंभीर खतरे के प्रति आगाह किया।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ के अन्य देशों से आने वाले लोगों को भी संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि करने के लिए जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। वायरस के कारण फ्रांस ने सरहद के आर-पार आवागमन की सीमाएं पहले ही तय कर रखी हैं और हवाईअड्डों तथा बंदरगाहों पर पिछले हफ्ते सख्त जांच शुरू कर दी गई। यहां अक्टूबर से ही रेस्टोरेंट, पर्यटन स्थल तथा कई होटल बंद हैं। अब फ्रांस रविवार से यहां सभी बड़े शॉपिंग केंद्रों को भी बंद कर रहा है तथा विदेशों से यात्रा को भी सीमित कर रहा है।

    फ्रांस के चिकित्सक मांग कर रहे हैं कि अन्य यूरोपीय देशों की तरह फ्रांस में भी नया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जाए। लेकिन ऐसे कदम के आर्थिक असर के मद्देनजर कास्टेक्स ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि सबकुछ ठीकठाक चलता रहे ताकि नया लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े। इस लिहाज से आने वाले दिन निर्णायक रहने वाले हैं।

    बता दें कि फ्रांस में कोरोना वायरस से अब तक 3,153,487 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं 75,620 लोगों की मौत हो चुकी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!