राजधानी दिल्ली के आर के पुरम के एकता विहार में बीती रात उस समय दहशत फैल गयी जब किसी ने ये अफवाह फैला दी कि बगल के सीआरपीएफ (CRPF) या एनएसजी (NSG) कैम्प से जहरीली गैस (Poisonous Gas) छोड़ी गयी है.
इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और लोगों की आंखों में जलन होने लगी थी.
यही नहीं, लोग अपने-अपने घरों से बदहवास होकर बाहर सड़कों पर आकर खड़े हो गए.
किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है.
जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस से कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया.
हालांकि डीसीपी गौरव शर्मा ने 7 लोगों को सफदरजंग हॉस्पिटल में कैट्स एम्बुलेंस और पीसीआर द्वारा ले जाने की पुष्टि की है.
वहीं, सूचना मिलने पर कई समाजसेवी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को मास्क दिए, ताकि जहरीली गैस से लोगों को सांस लेने मे दिक्कत ना हो.
इसके बाद दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने के एसएचओ अपने दल बल के साथ पहुंच गए.
कोई हादसा ना हो इसके लिए दो फायर की गाड़ियां और लगभग 6 एम्बुलेंस भी पहुंच गयी.
वहीं, डीडीएमए की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची थी.
दर्जनों लोग हुए बेहोश
यहां के लोगों ने बताया कि जहरीली गैस से कई लोग बेहोश हो गए जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने पर समाजसेवी महिपाल गौतम पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को मास्क वितरण किया ताकि इस जहरीली गैस से लोगों को सांस लेने मे दिक्कत ना हो.
फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई.
मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 6 एम्बुलेंस भी पहुंची. जहां से लोगों को अस्पताल ले जाया गया.
सभी की हालत ठीक है. अब स्थिति काबू में है.