• Wed. Dec 25th, 2024

    शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, आज होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, डिहाइड्रेशन की शिकायत पर हुए थे एडमिट

    Shah Rukh Khan

    बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रशंसक बुधवार को बहुत चिंतित हो गए जब यह खबर आई कि उनकी तबीयत खराब हो गई है. उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

    Also Read: अहमदाबाद में मिली कोहली को धमकी, चार गिरफ्तार

    ये खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक खलबली मच गई. शाहरुख के दुनिया भर में फैले फैन्स उनकी हेल्थ को लेकर चिंता करने लगे. मगर ताजा अपडेट ये है कि शाहरुख की तबीयत फिलहाल बेहतर है. 

    Also Read: Pune teen barred from driving till he’s 25, Porsche was unregistered

    शाहरुख खान की सेहत में सुधार, जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज

    जानकारी के अनुसार, शाहरुख भले अभी भी हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं, मगर उनकी सेहत में काफी सुधार है और फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. हॉस्पिटल की तरफ से अभी तक शाहरुख की तबीयत पर कोई ऑफिशियल बुलेटिन नहीं जारी किया गया है, मगर जानकारी बताती है कि आज उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. 

    Also Read: नाइजीरिया में चरवाहों और किसानों की झड़प, 40 की मौत

    बुधवार दोपहर को शाहरुख को हॉस्पिटल में भर्ती करवाए जाने के बाद, शाम में उनकी पत्नी गौरी खान उनके पास अहमदाबाद पहुंच गईं. गौरी का केडी अस्पताल पहुंचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शाहरुख की करीबी दोस्त और आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में को-ऑनर जूही चावला भी उनसे मिलने जा पहुंचीं. 

    Also Read: India lowers flag to half-mast as nation mourns death of Iranian President Ebrahim Raisi

    डीहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती हुए शाहरुख

    21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच था. इस मुकाबले को जीतकर KKR ने बाजी मारी और चौथी बार फाइनल में जगह बनाई. शाहरुख इसी मैच के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे. गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन हुआ.

    Also Read: महामारी के बाद आवासीय कीमतों में तेजी: अंशुल जैन

    मैच के बाद शाहरुख काफी देर मैदान पर रहे और उन्होंने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया. देर रात वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक पांच सितारा होटल पहुंचे थे. जहां उनका टीम के साथ भव्य स्वागत भी किया गया था. अब शाहरुख की टीम आईपीएल ट्रॉफी के लिए फाइनल में जान लगाती नजर आएगी. 

    Also Read: 7.4 degrees in Delhi, IMD’s heatwave alerts for these states

    Share With Your Friends If you Loved it!
    5 thoughts on “शाहरुख खान की तबीयत में सुधार, आज होंगे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, डिहाइड्रेशन की शिकायत पर हुए थे एडमिट”

    Comments are closed.