• Fri. Nov 22nd, 2024

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केस में लगातार कमी देखी जा रही है

    देश में कोरोना वायरस संक्रमण के केस में लगातार कमी देखी जा रही है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। एक्टिव केस 2 लाख से कम हो चुके हैं। वहीं, रिकवरी रेट पहले से बेहतर हुआ है। देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 12 हजार 899 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 17 हजार 824 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, 107 लोगों की मौत भी हुई हैं। 

    कोरोना वायरस से देश में अबतक 1 करोड़ 7 लाख 90 हजार 183 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 1 करोड़ 4 लाख 80 हजार 455 लोगों को बचा लिया गया है। 1 लाख 54 हजार 703 लोग ऐसे भी जिन्होंने इस बीमारी के दम तोड़ा दिया। बात की जाए एक्टिव केस की तो, 1 लाख 55 हजार 25 कोरोना मरीजों का इलाज देश की अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। अबतक 44 लाख 49 हजार 552 लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया जा चुका है।

    Share With Your Friends If you Loved it!