• Sun. Jan 19th, 2025

    कोरोना का खतरा दिल्ली में फिर बढ़ा

    दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना के नए कोरोना का खतरा मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 501 केस रजिस्टर किए गए। इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 7.72% हो गया है। इससे पहले रविवार को 517 नए केस सामने आए थे, उसके दूसरे दिन 500 से ज्यादा केस दर्ज किए गए। वहीं, बीते 24 घंटे में पूरे भारत में कुल 1144 नए केस दर्ज किए गए।

    इधर, कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले कानपुर IIT प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने दावा किया है कि कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना कम है। अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना कम है, क्योंकि अब तक कोई नया म्यूटेंट सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अब लोगों में इम्युनिटी पावर 90% तक बन गई है, लेकिन अगर लापरवाही बरती तो ये म्यूटेंट फिर से अपना असर दिखा सकते हैं।

    कोरोना का खतरा : IIT प्रोफेसर का दावा; चौथी लहर से खतरा कम

    ​​​​​​​वहीं, आईआईटी कानपुर के दूसरे प्रोफेसर राजेश रंजन ने भी एसआईआर मॉडल के हवाले से दावा किया है कि भारत में आने वाली चौथी लहर दूसरी और तीसरी लहर से कम घातक होगी।

    कोरोना का खतरा : यूपी में 33 स्कूली छात्र पॉजिटिव

    दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में बढ़त देखी जा रही है।

    यूपी के नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में मंगलवार को कोविड-19 के 107 नए मामले सामने आए, इनमें

    33 स्कूली छात्र हैं। बीते सोमवार को यहां 19 स्कूली छात्र पॉजिटिव पाए गए थे। जिले में फिलहाल

    411 एक्टिव केस हैं। हरियाणा में 234 और यूपी में 115 नए केस दर्ज किए गए।

    11 हफ्ते बाद फिर बढ़ने लगे कोरोना केस

    लगातार 11 हफ्तों तक गिरावट के बाद पिछले हफ्ते के बीच कोरोना के मामलों में 35% की बढ़त दर्ज की

    गई। 11 से 17 अप्रैल के बीच कोरोना के 6,610 मामले रजिस्टर किए गए, जबकि इससे

    एक हफ्ते पहले 4,900 मामले सामने आए थे।

    भारत को कितना खतरा है?

    तीसरी लहर फरवरी से ही लगातार ढलान पर है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि ताजा लहर देश में खत्म हो

    चुकी है। इसी वजह से भारत में कोविड प्रतिबंधों में ढील दी जा चुकी है और मास्क और सोशल

    डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती न के बराबर है, लेकिन जब चीन समेत कई विकसित देशों में कोरोना वापसी

    करने लगा है। ऐसे में भारत में भी इसके खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!