• Thu. Dec 26th, 2024

    महाराष्ट्र: रायगढ़ में बस पलटने से बड़ा हादसा, 2 यात्रियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

    Bus Accident

    महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप दो यात्री मौके पर ही जान गंवा बैठे हैं, जबकि 50 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं। रायगढ़ के एसपी ने बताया कि इस हादसे का समय मानगांव थाना क्षेत्र के तम्हानी घाट इलाके में आज सुबह 7.30 बजे हुआ। एक ट्रैवल्स बस का पलटना इस हादसे का कारण बना, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 55 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।

    Also Read: South Delhi: Cab driver stabbed to death for not giving space to overtake

    रायगढ़: बस में बच्चे सवार थे

    प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल ट्रिप पुणे से कोंकण जा रही थी। बस में ज्यादातर बच्चे बैठे थे। यह भयानक हादसा पुणे और मानगांव के बीच तम्हिनी घाट के एक कठिन मोड़ पर हुआ। हादसा कोंडेघर गांव की सीमा में हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद  महाड, मनगांव से बचाव दल और एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। 

    Also Read: India and Russia inch closer to jointly producing weapons

    Share With Your Friends If you Loved it!