• Tue. Nov 5th, 2024

    उत्तराखंड : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

    उत्तराखंड : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा एफआरसी के 11 अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं.

    Covid-19 in Uttarakhand: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

    देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है.

    भारतीय वन अनुसंधान केंद्र में 11 अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कोरोना के केस ने राज्य सरकार और लोगों के सामने चिंता बढ़ा दी है.

    यही नहीं राष्ट्रपति के दौरे की ड्यूटी में तैनात सात पुलिसकर्मी भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. 

    सात पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव  

    महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर परमार्थ निकेतन आश्रम में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग पौडी द्वारा थाना लक्ष्मण झूला में की गई पुलिसकर्मियों की जांच में सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें तीन चमोली जिले, दो ऋषिकेश, एक रुद्रप्रयाग और एक देवप्रयाग से सुरक्षा ड्यूटी में लगे थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विभिन्न जनपदों से आए सभी पुलिसकर्मियों की थाने में आरटीपीसीआर जांच की गई थी. कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों को होम-आइसोलेशन के लिए वापस भेज दिया गया है.

    पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को किया जाएगा चिन्हित:

     कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी परमार्थ निकेतन में ठहरे थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और आश्रम के कर्मचारी इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित जवानों के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है. संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी. वहीं जांच रिपोर्ट आने तक संपर्क में आए लोग होम आइसोलेशन में रहेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!