• Thu. Feb 27th, 2025

    महा कुम्भ 2025: समापन पर पीएम मोदी बोले – समाज के हर वर्ग के लोग एक हुए

    modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि वह देशवासियों के परिश्रम, प्रयास और संकल्प से अभिभूत हैं, जिन्होंने समाज की एकता के इस महाकुंभ को सफल बनाया. इसी श्रद्धा और आस्था के साथ वह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम, श्री सोमनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे। वहां वे अपनी श्रद्धा का संकल्प पुष्प अर्पित करेंगे और हर भारतीय की समृद्धि, समाज की उन्नति व एकता की निरंतरता के लिए प्रार्थना करेंगे.

    Also Read: विदेशी ताक़तें कैसे खोज रही हैं सीरिया में दख़ल करने के रास्ते

    महाकुंभ: समाज और एकता का पर्व, सोमनाथ में पीएम की प्रार्थना

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ पर एक ब्लॉग लिखा, जिसमें उन्होंने इसे “एकता का महाकुंभ” बताया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने समाज के हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों को एकजुट किया. देशवासियों के समर्पण और परिश्रम से प्रभावित होकर पीएम मोदी अब सोमनाथ के दर्शन करेंगे और सभी भारतीयों के कल्याण व एकता के लिए प्रार्थना करेंगे.

    Also Read: नीतीश कैबिनेट विस्तार जल्द शपथ लेंगे 7 मंत्री

    महाकुंभ: आस्था और एकता का सफल महायज्ञ – पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि महाकुंभ और एकता का महायज्ञ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रयागराज में 45 दिनों तक 140 करोड़ देशवासियों की आस्था इस महापर्व से जिस तरह जुड़ी, वह बेहद भावुक करने वाला अनुभव रहा. महाकुंभ के समापन पर मन में आए विचारों को उन्होंने शब्दों में उतारने का प्रयास किया है.

    Also read: तलाक पर गोविंदा का रिएक्शन, बीवी से चल रही अनबन

    एकता के महापर्व में समर्पित श्रद्धा: सोमनाथ दर्शन का संकल्प

    उन्होंने आगे लिखा कि इस महाकुंभ में समाज के हर वर्ग और क्षेत्र के लोग एकजुट हुए। यह दृश्य “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को साकार करने वाला बना और करोड़ों देशवासियों के आत्मविश्वास का प्रतीक बन गया. इस एकता के महापर्व को सफल बनाने में देशवासियों के परिश्रम, प्रयास और संकल्प से प्रभावित होकर वे द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रथम, श्री सोमनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे. वहां वे अपनी श्रद्धा का संकल्प पुष्प अर्पित करेंगे और हर भारतीय की समृद्धि व राष्ट्रीय एकता की निरंतरता के लिए प्रार्थना करेंगे.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “महा कुम्भ 2025: समापन पर पीएम मोदी बोले – समाज के हर वर्ग के लोग एक हुए”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *