• Wed. Dec 25th, 2024

    छिंदवाड़ा: मोही घाट पर वर्मा ट्रेवल्स की बस पलटी, 5 की मौत, 42 घायल

    Jajpur

    गुरुवार रात करीब 9:30 बजे भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा ट्रेवल्स की बस छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में मोही घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी और बस लगभग 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। जैसे ही बस मोही घाट पर पहुंची, उसका नियंत्रण खो गया और वह पलट गई। बस पलटते ही यात्री चीख-पुकार मचाने लगे और कई यात्री बस के नीचे दब गए।

    Also Read: India Observes Its Inaugural National Space Day Today

    हादसे में बस के नीचे दबने से मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 42 यात्रियों को पांढुर्णा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अस्पताल में दो और घायलों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या पांच हो गई।

    Also Read : Zomato Discontinues ‘Legends’ Intercity Food Delivery Service Effective Immediately

    बस में सवार अभिजीत कडू और सोहम कडू ने बताया कि लगातार बारिश हो रही थी और बस की तेज रफ्तार ने स्थिति को और खराब कर दिया। मोही घाट पर अचानक बस का नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पांढुर्णा से लगभग चार एंबुलेंस और एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया। टीआई अजय मरकाम ने पुष्टि की कि हादसे में तीन लोग मौके पर ही मरे और बाकी 42 घायल हुए थे, जिनमें से दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

    Share With Your Friends If you Loved it!