अफ्रीकी देश केन्या में मंगलवार को नए टैक्स बिल के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने संसद के बाहर लगे बैरिकेड्स को पार करते हुए अंदर घुस गए, जहां सांसद बिल पर चर्चा कर रहे थे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संसद में आग लगा दी।
इस दौरान पुलिस की फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई और लगभग 31 लोग घायल हो गए। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इस प्रदर्शन में ज्यादातर युवा शामिल थे। संसद में हिंसा के दौरान सांसदों को एक अंडरग्राउंड टनल के जरिए बाहर निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में भी तोड़फोड़ की। इसके अलावा, केन्या में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है। भारतीयों से कहा गया है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और हिंसा वाले स्थानों से दूर रहें। साथ ही दूतावास के संपर्क में बने रहें।
Read Also : पिछले 7 साल में जीएसटी से देश के गरीबों और आम आदमी को हुआ कितना फायदा
प्रदर्शन में बराक ओबामा की सौतेली बहन भी शामिल
केन्या की राजधानी नैरोबी में मंगलवार को नए टैक्स बिल के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। इस प्रदर्शन में केन्या की सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सौतेली बहन औमा ओबामा भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए कहा कि केन्या कभी आजाद नहीं हो पाया, यहां अब भी उपनिवेशवाद जारी है। केन्या में कई हफ्तों से इस टैक्स बिल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बिल के तहत राष्ट्रपति विलियम रूटो की सरकार देश में टैक्स बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे पढ़ाई सहित सभी जरूरी सेवाओं पर रेवेन्यू बढ़ाया जाएगा।
Read Also: टी-20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया बाहर
सांसद बोले- सरकारी कामकाज के लिए टैक्स बढ़ाना जरूरी
इस बिल को मई में पेश किया गया था और संसद में मौजूद ज्यादातर सांसद इस बिल के समर्थन में हैं। उनका मानना है कि यह सरकारी कामों को पूरा करने के लिए जरूरी है। रेवेन्यू बढ़ाने पर होने वाली कमाई के जरिए सरकार देश में सड़कों का निर्माण, स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती और किसानों को उर्वरक के लिए सब्सिडी दे पाएगी।
इसके अलावा, इस बिल से देश के ऊपर कर्ज का बोझ भी कम होगा। सांसदों के मुताबिक, अगर बिल लागू नहीं किया गया तो सरकारी संस्थाओं में काम ठप हो जाएगा। मंगलवार को बिल पर हुई वोटिंग के दौरान 195 में से 106 सांसदों ने इसके पक्ष में वोट किया।
Read Also : नासा ने स्पेस पर चहलकदमी की योजना को किया रद्द
[…] Read also:केन्या में टैक्स बिल के खिलाफ सड़क… […]