वॉशिंगटन में हुए प्राइमरी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से निक्की हेली ने जीत दर्ज की है। यह उनकी पहली जीत है और प्राइमरी इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रम्प की पहली हार है। निक्की हेली अमेरिकी इतिहास में रिपब्लिकन प्राइमरी जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, हेली को 63% वोट मिले, वहीं ट्रम्प को 33% वोट मिले।
अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारी के लिए इलेक्शन चल रहे हैं। अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इसके पहले दोनों पार्टियां-रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक, इस इलेक्शन के लिए अपने-अपने उम्मीदवार फाइनल करने में जुटी हैं।
प्राइमरी इलेक्शन में ट्रम्प की पहली हार
रिपब्लिक पार्टी के इस बार के प्राइमरी इलेक्शन में ट्रम्प की पहली हार है। वे 2016 में भी वॉशिंगटन से प्राइमरी इलेक्शन हार गए थे। रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के दो ही उम्मीदवार हैं- ट्रम्प और हेली। ट्रम्प आयोवा, न्यू हैम्पशायर, नेवाडा, साउथ कैरोलिना समेत 8 राज्यों में जीत हासिल कर चुके हैं।
Read Also : देश में तेंदुओं का कुनबा बढ़ा, कुल मिलाकर 13,874 तेंदुए
निक्की हेली से पहले 3 रिब्लिकन कैंडिडेट्स ने नामांकन किया, पर नाम वापस लिया
न्यूयॉर्क टाइम्स ने निक्की हेली कैंपेन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा- निक्की अमेरिकी इतिहास में रिपब्लिकन प्राइमरी जीतने वाली पहली महिला हैं। एलिजाबेथ डोल ने 1999 में रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन भरा था पर प्राइमरी चुनाव के पहले ही नाम वापस ले लिया था।
मिशेल बैचमैन ने 2012 में नामांकन भरा था, लेकिन आयोवा कॉकस के बाद नाम वापस ले लिया था। कार्ली फियोरिना ने 2016 में नामांकन भरा था लेकिन न्यू हैम्पशायर में हार के बाद नाम वापस ले लिया था। निक्की पहली हैं, जो रिपब्लिकन प्राइमरी जीती हैं।
Read Also : गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, ट्वीट कर बोले- ‘क्रिकेट पर देना है ध्यान’
5 मार्च 2024 उम्मीदवारी के चुनाव में अहम दिन
अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए हो रहे उम्मीदवारी के चुनाव में सबसे बड़ा दिन 5 मार्च को होने वाला है। इस दिन अमेरिका के 15 राज्यों में चुनाव होंगे। अमेरिका में इसे सुपर ट्यूजडे कहा जाता है। सूपर ट्यूजडे से पहले ही ट्रम्प ने अपनी प्रतिद्वंदी निक्की हेली से काफी बढ़त बना ली है। ट्रम्प को कुल 244 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है। वहीं, हेली को अब तक केवल 24 डेलिगेट्स का साथ मिला है।
Read Also : गाजा: खाना लेने पहुंचे लोगों पर हुई फायरिंग, 112 की मौत, 760 घायल