दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम ईद-उल-फितर का चांद नजर आने के साथ ही रमजान का महीना संपन्न हो गया और सोमवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कामना की कि यह त्योहार समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। यह त्योहार आपके लिए खुशहाली लाए और आपको आपके सभी प्रयासों में सफलता मिले। ईद मुबारक।’’
Also Read : इस बार 3 करोड़ के पार! भारत में बनेंगे पिछले साल से दोगुना आइफोन
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया स्पेशल मैसेज
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने इसे भाईचारे, करुणा और दान का संदेश देने वाला त्योहार बताया, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने इसे सौहार्द और एकता को प्रोत्साहित करने वाला पर्व कहा।
Also Read : क्या इतिहास रचेंगे डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई तीसरे कार्यकाल की इच्छा
CM योगी, आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र पर शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने मुस्लिम समुदाय को बधाई देकर भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की अपील की। मुख्यमंत्री योगी ने इसे सौहार्द और एकता बढ़ाने वाला त्योहार कहा।
Also Read : Gram panchayats win by working on health and disability
अखिलेश-मायावती ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “चांद बारीक है, आज ईद है। सबको ईद मुबारक!” बसपा प्रमुख मायावती ने भी ईद की बधाई देते हुए कहा, “देशवासियों, खासतौर पर भारतीय मुसलमानों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। सभी के लिए बेहतर जीवन की कामना।” रविवार को चांद दिखने के बाद, सोमवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है।
Also Read : Amid Divorce Rumours, Aishwarya Rai Bachchan Attends A Family Wedding
[…] […]