• Wed. Jan 22nd, 2025

    जबलपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

    Jabalpur

    केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिनमें जामनी नदी पर पुल निर्माण भी शामिल है. यह पुल NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर बनेगा. लोकसभा चुनाव के पहले नितिन गडकरी मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगाते देंगे. इस दौरान वे 2367 करोड़ की लागत से बनने वाली 226 किमी लम्बी 9 सड़कों के भूमिपूजन और लोकार्पण में शामिल होंगे.

    आजकल की जबलपुर समाचार:

    केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रह्लाद पटेल जैसे कई मंत्रियों के साथ, 30 जनवरी को जबलपुर दौऱे पर रहेंगे. इसमें नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगातें देने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने 2367 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 226 किमी लंबी 9 सड़कों के भूमिपूजन और लोकार्पण में भी भाग लेने का ऐलान किया है.

    Also Read : Navy Rescues 19 Pak Sailors Kidnapped By Pirates

    इस कार्यक्रम को जबलपुर के विटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा. जहां जनसभा को संबोधित करने के बाद नितिन गडकरी जबलपुरवासियों को कई बड़ी सौगातें देंगे. शहर में मंत्रियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपने अधिकारियों को सुरक्षा और आम लोगों के सुरक्षित आगमन की व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं.

    ये हैं मुख्य योजनाएं

    इसके मुख्य योजनाओं में केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शामिल किया है. जामनी नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास. जिसका निर्माण NH-539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर होगा.

    उसके साथ ही, गडकरी ने जबलपुर को चंदिया घाटी से कटनी बाईपास तक पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क का भूमिपूजन भी किया है. इसमें चंदिया घाटी से कटनी बाईपास तक पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क का निर्माण शामिल है. यहां बता दें कि वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई सात मीटर है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी. इसके अलावा, दोनों तरफ दो-दो मीटर का शोल्डर बनाकर मिट्टी भरी जाएगी, जिसे पेव्ड शोल्डर कहा.

    Also Read : Rajya Sabha elections for 56 seats in 15 states to be held on February 27

    Share With Your Friends If you Loved it!