• July 6, 2024

नए नौसेना प्रमुख बनेंगे वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी

Navy

भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है. उन्हें वर्तमान में नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ के रूप में भूमिका निभाने का कार्य प्राप्त है. वे अप्रैल 30, 2024 को आधिकारिक रूप से पदभार संभालेंगे, जब वर्तमान नौसेना प्रमुख, एडमिरल आर हरि कुमार की सेवानिवृत्ति हो जाएगी. भारत सरकार ने उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए नियुक्त किया है.

15 मई, 1964 को जन्मे वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को 1 जुलाई, 1985 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त किया गया था. उनकी पहचान कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वार स्पेशलिस्ट की रही है. उन्होंने करीब 39 सालों की लंबी और विशिष्ट सेवाएं दी हैं. नौसेना स्टाफ के वाइस चीफ के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले, वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. 

Also Read : महाराष्ट्र: खडसे को धमकियों के बाद शिकायत, पुलिस ने जांच शुरू की

दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहां-कहां दी हैं सेवाएं

वाइस एडमिरल डीके त्रिपाठी भारतीय नौसेना के जहाजों वीनश, किर्च और त्रिशूल की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने कई अहम परिचालन और स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है. जिनमें पश्चिमी बेड़े के बेड़े संचालन अधिकारी नौसेना संचालन निदेशक नई दिल्ली में प्रधान निदेशक, नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशंस और प्रधान निदेशक नौसेना योजना शामिल हैं. रियर एडमिरल के रूप में वह नौसेना स्टाफ के सहायक प्रमुख (नीति और योजना) और पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं.

Also Read : Elon Musk Cryptic Post Amid Middle-East Tensions

दिनेश कुमार त्रिपाठी ने वाइस एडमिरल के पद पर प्रतिष्ठित भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कमांडेंट के रूप में सेवाएं दीं. उसके बाद वह नौसेना संचालन के महानिदेशक बने. ध्वज अधिकारी कार्मिक प्रमुख के रूप में भी काम कर चुके हैं. सैनिक स्कूल, रीवा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र, वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से अपनी आगे की पढ़ाई की. उन्होंने नेवल वॉर कॉलेज में नेवल हायर कमांड कोर्स में भी भाग लिया.

Also Read : Raj Kundra’s properties worth Rs 98 cr, including Shilpa Shetty’s flat, seized by ED

Share With Your Friends If you Loved it!