• Mon. Dec 23rd, 2024

    इंडोनेशिया विमान हादसा- 188 यात्रियों के मरने की आशंका

    Byadmin

    Oct 29, 2018 international

    जर्काता: इंडोनेशिया में बड़ा विमान हादसा हो गया. 188 यात्रियों से भरी फ्लाईट उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही गायब हो गई. उसके बाद विमान का मलबा समुद्र में गिरा मिला. 737 मैक्स 8 मॉडल का बोइंग विमान जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के भव्य सुनेजा इस विमान को उड़ा रहे थे. उन्होंने 2011 में ल़ॉयन एयर ज्वाइन की थी. इससे पहले वे अमीरात विमान सेवा में बतौर ट्रेनी कार्यरत थे. उन्होंने बेल एयर इंटरनेशनल ने पायलट का लाइसेंस हासिल किया था. उनके पास 6000 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था.

    इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन बोर्ड के प्रमुख सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने ट्वीट कर कहा, “कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए लॉयन एयर जेटी610 विमान के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं.”

    नुग्रोहो ने कहा कि इस कियाफती विमना में 178 वयस्क, एक बच्चा, दो नवजात, दो पायलट और पांच फ्लाइट अटेंडेंट थे.

    जकार्ता पोस्ट के मुताबिक, सुबह 6.45 बजे पोत यातायात सेवा अधिकारी सुयादी को एक टगबोट ‘एएस जाया द्वितीय’ से एक रिपोर्ट मिली कि उनके चालक दल के सदस्यों ने विमान का मलबा देखा है.

    सुयादी ने कहा, “सुबह 7.15 बजे टगबोट ने बताया कि वे दुर्घटनास्थल के करीब थे और उनके क्रू के सदस्यों ने विमान का मलबा देखा था.”

    परिवहन मंत्रालय के बामबंग एरवन ने सिन्हुआ को बताया, “विमान ने रडार से संपर्क टूटने से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बेस लौटने का आग्रह किया था.”

    विमानन सलाहकार गेरी सोजैटमैन ने बीबीसी को बताया कि मैक्स8 में कई तरह की समस्याएं थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.