• Thu. Jan 23rd, 2025

    दुनिया रूस-यूक्रेन जंग से खौफजदा और परेशान है। 2 महीने पहले शुरू हुई जंग थमने का नाम ही नहीं ले रही। इसे देखते हुए बाकी देश भी आगे आने वाले खतरों से बचने के लिए अपने डिफेंस सेक्टर को और मजबूत करने में जुट गए हैं। इन सबके बीच इजराइल ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो सुनने में तो किसी साइंस फिक्शन फिल्म की बात लगती है, लेकिन अब ये हकीकत बन चुकी है।

    रक्षा एजेंसी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स ने बनाया

    इजराइल ने दुनिया के पहले लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।

    इस डिफेंस सिस्टम की मदद से ड्रोन, मोर्टार, रॉकेट और एंटी-टैंक मिसाइलों को एक ही हमले में तबाह किया जा सकता है।

    इस सिस्टम को इजराइल की हाईटेक डिफेंस एजेंसी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स ने तैयार किया है।

    एक लेजर से UAV रॉकेट और मोर्टार होंगे तबाह

    इजराइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने ट्विटर पर नए एडवांस डिफेंस सिस्टम का वीडियो शेयर किया।

    कहा- इजराइल ने नए आयरन बीम लेजर इंटरसेप्शन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।

    ये दुनिया का पहला एनर्जी बेस्ड वेपन सिस्टम है।

    ये एक लेजर की मदद से UAV रॉकेट और मोर्टार को मार गिरा सकता है।

    खास बात ये है कि इस डिफेंस सिस्टम से किए गए एक वार की कीमत एक पिज्जा से भी कम।

    इससे एक अटैक करने में सिर्फ 3.50 डॉलर यानी करीब 267 रुपए का खर्च आता है।

    कई साल से जारी थी टेस्टिंग

    इजराइल का रक्षा मंत्रालय कई सालों से इस लेजर आधारित डिफेंस सिस्टम का परीक्षण कर रहा है।

    पिछले साल इसने एक ड्रोन को मार गिराया था। हाल ही में इसे अनगाइडेड प्रोजेक्टाइल और एंटी-टैंक मिसाइल के खिलाफ टेस्ट किया गया जो सफल रहा।

    पिछले साल मई महीने में इजराइल और गाजा के बीच 11 दिन तक युद्ध चला था।

    Share With Your Friends If you Loved it!