पाकिस्तान में एक बार फिर से सियासी उठापटक शुरू हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आजादी मार्च को देखते हुए इस्लामाबाद को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।
वहीं गृह मंत्रालय ने सुरक्षा को देखते हुए सेना की तैनाती का निर्देश दिया है।
इधर, देर रात अपने लाखों समर्थकों के साथ इमरान खान इस्लामाबाद के करीब डी-चौक पहुंचे।
इमरान आज से धरना पर बैठेंगे और सरकार से चुनाव कराने की मांग करेंगे।
इमरान ने पिछले महीने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
जिसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनाए गए थे।
मरियम बोली- हिंसा भड़का रहे PTI कार्यकर्ता
इमरान की आजादी मार्च पर सत्ता पक्ष के नेता मरियम नवाज ने निशाना साधा है।
मरियम ने कहा कि पूर्व PM के शह पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता हिंसा भड़का रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने शांति से प्रदर्शन करने की इजाजत दी है, लेकिन उसे नहीं माना जा रहा है।
संसद का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) मांग कर रही है कि शाहबाज शरीफ के 13 पार्टियों की गठबंधन सरकार फौरन इस्तीफा दे। केयर टेकर सरकार बने और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं।
वैसे संसद का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक है।
मेरी सरकार गिराने में अमेरिका का हाथ
मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने अमेरिका पर अपनी सरकार गिराने का आरोप लगाया था। शहबाज शरीफ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन चोरों ने देश पर कब्जा कर लिया है।
मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट और फौज सच के साथ खड़े होंगे।
फौज अब यह नहीं कह सकती कि वो न्यूट्रल है। न्यूट्रल तो जानवर होते हैं।
मैं फिर कहता हूं कि हम जिहाद करने निकले हैं, सियासत तो बहुत दूर की बात है।