• Tue. Nov 5th, 2024

    कानपुर :इलेक्ट्रिक बस ने ली 6 की जान

    कानपुर में रविवार देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। टाटमिल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को रौंद दिया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 की हालत नाजुक है। बस वाहनों को टक्कर मारते हुए चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराकर हुए डंपर में घुस गई। पुलिस ने सभी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बस ने 2 कार, 10 बाइक व स्कूटी, 2 ई-रिक्शा और 3 टेंपो में टक्कर मारी। भीड़ जुटती देख ड्राइवर बस से कूदकर भाग निकला।

    बस की टक्कर से दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ राहगीर बस के टायर के नीचे भी आ गए। हादसे में लाटूश रोड पर रहने वाले 26 साल के शुभम सोनकर, 25 साल की ट्विंकल सोनकर, बेकनगंज में रहने वाले 24 साल के अर्सलान और नौबस्ता केशव नगर के अजीत कुमार की मौत हो गई।

    कानपुर:राहगीरों ने घायलों की मदद की


    दुर्घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई लोग इधर उधर भागने लगे तुरंत ही पुलिस ने सड़क पर बैरिकेड लगवा

    कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया सड़क के बीच से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा था पास

    ही लगे CCTV कैमरे भी बस की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त होकर टूट गए हादसे के बाद वहां से गुजर

    रहे लोगों ने घायलों की मदद की।

    उधर घटना की खबर मिलते ही घायलों के रिश्तेदार अस्पताल में अपने परिचितों का हाल चाल लेने के लिए पहुंच

    गए इसके बाद वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया पर लिखा कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की .

    खबर से अत्यंत दुःख हुआ है इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक.

    संवेदनाएं मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं

    Share With Your Friends If you Loved it!