• Thu. Jan 23rd, 2025

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पियर्स मॉर्गन के साथ चल रहे एक इंटरव्यू से वॉकआउट कर दिया। ट्रम्प 2020 में राष्ट्रपति चुनाव हारने के सवाल पर इंटरव्यू छोड़कर चले गए। दरअसल, ट्रम्प जल्द ही मॉर्गन के नए शो ‘पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड’ में नजर आने वाले हैं। रूपर्ट मर्डोक के टॉक टीवी पर इस इंटरव्यू का एक प्रोमो दिखाया गया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति मॉर्गन को बेईमान और मूर्ख कहते हुए नजर आ रहे हैं।

    दूसरी तरफ, NBC न्यूज के मुताबिक ट्रम्प के प्रवक्ता ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ने इंटरव्यू से वॉकआउट नहीं किया था। ये सिर्फ एक मार्केटिंग का जरिया है।

    इंटरव्यू में खुद का बचाव करते दिखे ट्रम्प
    इंटरव्यू में मॉर्गन ने ट्रम्प से कहा कि 2020 का चुनाव निष्पक्ष था और आप उसमें हार गए। इसे सुनते ही ट्रम्प नाराज हो गए। ट्रम्प ने कहा- केवल एक मूर्ख ही ऐसा सोचेगा। इस पर मॉर्गन ने ट्रम्प से पूछा कि क्या वो उन्हें मूर्ख कह रहे हैं, जिसका जवाब में ट्रम्प ने हां कहा।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने पियर्स मॉर्गन के साथ चल रहे एक इंटरव्यू से वॉकआउट कर दिया

    पूरे इंटरव्यू के दौरान पूर्व राष्ट्रपति अपना बचाव करते हुए दिखाई दिए।

    मॉर्गन ने ट्रम्प से कहा कि उन्होंने 2020 के चुनाव में धोखाधड़ी|

    फ्रॉड होने का आरोप लगाया था, लेकिन वे इसके सबूत पेश करने में नाकाम रहे।

    इस पर ट्रम्प ने कहा- मुझे लगता है कि आपसे भी ज्यादा ईमानदार हूं।

    साल का ‘मोस्ट एक्सप्लोसिव इंटरव्यू’
    प्रोमो में मॉर्गन के शो पर ट्रम्प का इंटरव्यू साल का ‘मोस्ट एक्सप्लोसिव इंटरव्यू’ बताया जा रहा है।

    ऐड में ट्रम्प तमाम सवाल-जवाब के दौरान इंटरव्यू से वॉकआउट करते भी नजर आ रहे हैं।

    इस दौरान वो क्रू मेंबर्स से कैमरा बंद करने को कहते हैं।

    75 मिनट के इस शो को मर्डोक के नए टेलीविजन शो ‘टॉक टीवी’ के लॉन्च डे पर सोमवार रात 8 बजे दिखाया जाएगा।

    बता दें कि पियर्स मॉर्गेन डोनाल्ड ट्रम्प के रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी अपरेंटिस’ के पहले विजेता थे।

    ये शो 2004 में टेलीविजन पर दिखाया जाता था।

    पियर्स ने शो पर 16 प्रतिभागियों को मात देते हुए जीत हासिल की थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!