अमेठी में रविवार रात 12:30 के आसपास उस समय कोहराम मच गया, जब तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से सभी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
घटना अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के नजदीक की है। बोलेरो लखनऊ से अमेठी आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में 10 लोग सवार थे। इनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अमेठी बारात जा रहे थे सभी
कोतवाली क्षेत्र के अनिल बोलेरो गाड़ी से अपने साथियों के साथ अपनी ससुराल से बारात जा रहे थे। मौनी महाराज के आश्रम के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा कल्लू, उसके बेटे और कृष्ण कुमार सिंह सहित 6 की मौत हो गई। लवकुश, मुकेश और अनुज समेत 4 घायल हुए हैं। मृतकों में से 4 लोग
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गुंगवाछ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सीएम योगी ने जताया शोक
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने
मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने अधिकारियों को घायलों का समुचित
उपचार कराने और इस दुर्घटना के प्रभावित लोगों को हर संभव राहत और मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं
घटना अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज सगरा के नजदीक की है। बोलेरो लखनऊ से अमेठी आ रही
थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में 10 लोग सवार थे।
इनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई, एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया