• Fri. Jan 17th, 2025

    भारत सरकार ने 75 भारतीयों को सीरिया से सुरक्षित निकाला

    Syria Flag

    सीरिया में चल रही उथल-पुथल के बीच भारतीयों के लिए राहत की खबर है. विद्रोही लड़ाकों द्वारा बशर अल-असद की सरकार को सत्ता से हटाए जाने के दो दिन बाद भारत ने अपने 75 नागरिकों को सुरक्षित रूप से वतन वापस लाने में सफलता पाई है.

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, यह अभियान दमिश्क और बेरूत में मौजूद भारतीय दूतावास की देखरेख में चलाया गया. विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीरिया में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद यह कदम उठाया गया है.

    Also Read: Karnataka to Observe Three-Day Mourning Following the Demise of S M Krishna

    विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रम के बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को निकाला है. इनमें जम्मू-कश्मीर के 44 ‘जायरीन’ भी शामिल हैं, जो सैदा जैनब में फंसे हुए थे. सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और भारत के लिए उपलब्ध कमर्शियल उड़ानों से वापस आएंगे.’

    Also Read: यूपी: एक डेयरी व्यापारी ने 1 लीटर केमिकल से 500 लीटर नकली दूध बनाया

    विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रम के बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को निकाला है. इनमें जम्मू-कश्मीर के 44 ‘जायरीन’ भी शामिल हैं, जो सैदा जैनब में फंसे हुए थे. सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और भारत के लिए उपलब्ध कमर्शियल उड़ानों से वापस आएंगे.’

    Also Read: Mumbai to Pune in Just 25 Minutes: The Hyperloop Revolution is Here

    भारत सरकार ने कहा कि दमिश्क और बेरूत में भारत के दूतावासों द्वारा समन्वित निकासी को सुरक्षा स्थिति के हमारे आकलन और सीरिया में भारतीय नागरिकों के अनुरोधों के बाद अमल में लाया गया था.  विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें. सरकार स्थिति पर निकटता से नजर बनाये रखेगी.

    Also Read: संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह

    सीरिया में क्या हुआ?

    8 दिसंबर को सीरिया में असद की सरकार गिर गई क्योंकि विद्रोहियों ने कई अन्य प्रमुख शहरों और कस्बों पर कब्जा करने के बाद राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण कर लिया. विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया. इसके बाद बशर अल असद देश छोड़कर भाग गए. इससे उनके परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “भारत सरकार ने 75 भारतीयों को सीरिया से सुरक्षित निकाला”

    Comments are closed.