• Wed. Jan 22nd, 2025

    अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन कल करेंगे इस्राइल का दौरा

    अमेरिकी

    इस्राइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को तेल अवीव का दौरा करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह जानकारी दी। मंगलवार तड़के तेल अवीव में मीडिया को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने कहा कि इस्राइल, मध्य पूर्व और दुनिया के लिए यह बेहद नाजुक क्षण है। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति बाइडन बुधवार को इस्राइल का दौरा करेंगे।

    उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन तेल अवीव आकर इस्राइल के साथ अमेरिका की एकजुटता की पुष्टि करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति बाइडन फिर से यह स्पष्ट करेंगे कि इस्राइल को हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों से अपने नागरिकों की रक्षा करने और हमलों को रोकने का पूरा अधिकार है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अमेरिका और इस्राइल एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर सहमत हुए हैं, जो अन्य देशों और बहुपक्षीय संगठनों को मानवीय सहायता को गाजा में नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम बनाएगी।

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन उन देशों और ताकतों को ऐसा न करने का स्पष्ट संदेश देंगे, जो इस संकट का फायदा उठाकर इस्राइल पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के भागीदारों के साथ निकटता से समन्वय करना जारी रखेंगे।

    Also Read : Israel Begins Evacuations In The South Amid Impending Ground Invasion

    इस्राइल-हमास युद्ध का 11वां दिन

    इस्राइल और फलस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास के बीच युद्ध मंगलवार को 11वें दिन में प्रवेश कर गया। इस युद्ध में अब तक 4,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इनमें करीब 1,400 इस्राइली और 2,750 फिलिस्तीनी शामिल हैं। हमास के आतंकी ने करीब 200 इस्राइली और अन्य देशों के नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है। जिनकी सुरक्षित रिहाई के लिए अमेरिका समेत अन्य देश मिलकर काम कर रहे हैं।

    Also Read : Nithari killings accused Surinder Koli, Pandher acquitted, death penalty canceled

    हमास ने अगवा इस्राइली लड़की का जारी किया वीडियो

    आतंकी संगठन हमास ने बीती सात अक्तूबर को जब इस्राइल की सीमा में घुसकर हमला किया  था तो उसने कई इस्राइली और विदेशी नागरिकों को अगवा भी कर लिया था। अब हमास ने एक इस्राइली महिला का वीडियो जारी किया है। हमास की सैन्य शाखा इज्ज अद दीन-अल-कस्साम ब्रिगेड ने सोमवार को यह वीडियो जारी किया। वीडियो में इस्राइल-फ्रांस की दोहरी नागरिकता रखने वाली 21 साल की मिया शेम दिखाई दे रही है। वहीं इस वीडियो पर इस्राइली सेना ने कहा है कि आतंकी खुद को इंसान दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Also Read: Infosys, TCS and HCLTech: Indian software giants are in cost-cutting mode

    Share With Your Friends If you Loved it!