• Wed. Jan 22nd, 2025

    अमेरिका के वर्जीनिया वॉलमार्ट में हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 10 की मौत, पुलिस ने शूटर को मार गिराया

    अमेरिका में एक बार फिर भयानक गोलीबारी का नजारा देखने को मिला है। वहां के वर्जीनिया के वॉलमार्ट में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की जान चले गई है। वर्जीनिया के चेसापीक में देर शाम हुई इस घटना में पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया है। वॉलमार्ट और चेसापीक पुलिस विभाग ने कहा कि मृतकों और घायलों की संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है और बढ़ सकती है।

    चेसापीक शहर के पुलिस अधिकारियों ने जांच के बीच लोगों से वॉलमार्ट स्टोर से दूर रहने का अनुरोध किया गया है। पुलिस अभी तक जगह को घेरे हुए है और जांच कर रही है। चेसापीक पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि सैम सर्किल पर वॉलमार्ट में हुई इस घातक घटनाओं में से एक में शूटर की मौत हो चुकी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!