• Wed. Nov 6th, 2024

    बुजुर्ग कपल ने टैटू के लिए कुर्सी पर बिताए 2000 घंटे, बन गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

    American couple got themselves tattooed

    कुछ लोग अपने शरीर पर भरोसा नहीं करते या उसे पसंद नहीं करते हैं, इसलिए वे इसे बदलने के प्रयास में इसमें संशोधन करते हैं. यह लोगों को अजीबोगरीब चीजें करने के लिए प्रेरित कर सकता है, जैसे कि वर्षों तक अपने शरीर पर एक-एक करके टैटू बनवाना. आखिरकार कपल में से एक दुनिया का सबसे टैटू वाला शख्स बन गया तो दूसरे ने बुढ़ापे में अपने शौक को पूरा किया. अमेरिका के एक बुजुर्ग कपल ने पूरे बदन को टैटू से भरने के लिए 2000 घंटे तक कुर्सी पर बैठकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. खुद को चलती फिरती आर्ट गैलरी कहने वाला ये कपल 90 फीसदी से ज्यादा बदन को टैटू से भरने वाले अकेला बुजुर्ग कपल है. हेल्मके 81 और शार्लोट गुटेनबर्ग की उम्र 74 साल है.

    बुज़ुर्ग कपल पर सवार है टैटू की सनक

    गोरा बदन नीला करवा लिया. उससे भी मन नहीं भरा, तो इतने रंग भर दिए की वो चलती फिरती आर्ट गैलरी बन गयी. ये हम नहीं कह रहे बल्कि अपने बदन को रंग बिरंगे टैटू से भरने वाली शार्लोट खुद कहती हैं जो 76 की उम्र में 98 फीसदी बदन को टैटू से भर कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाले सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं. उनके पति चार्ल्स ने भी 97 फीसदी बदन को टैटू से रंग रखा है और 84 की उम्र में ऐसा करने वाले वो भी सबसे बुजुर्ग पुरुष हैं. इस लिहाज से मोस्ट टैटूड ओल्ड कपल के तौर पर इन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. शार्लोट सबसे ज्यादा हेड टैटू की रिकॉर्ड होल्डर भी हैं.

    American couple got themselves tattooed

    चेहरा छोड़कर बुज़ुर्ग कपल के पूरे बदन पर हैं रंगबिरंगे टैटू

    फ़्लोरिडा के मेलबर्न की शार्लोट गुटेनबर्ग और उनके पति चार्ल्स हेल्मके ने अपने टैटू के शौक को पूरा करने के लिए करीब 2000 घंटे कुर्सी पर बिताए और शरीर पर अलग अलग रंग की डिज़ायन बनवाई. कपल को टैटू की दीवानगी अचानक से नहीं हुई. बल्कि शार्लोट ने तो 57 की उम्र में अपना पहला टैटू बनवाया था. और तभी से ये सिलसिला चलता रहा और अब यानी 76 की उम्र में उनका बदन 98 फीसदी से ज्यादा टैटू से भर चुका है. लेकिन अब वो पूर्ण संतुष्ट महसूस करती हैं. शार्लोट को जीवनसाथी भी ऐसा ही मिला जो टैटू लवर था.

    चार्ल्स भी 81 की उम्र में 97 फीसदी से ज्यादा बदन को टैटू से कवर करा चुके हैं. चार्ल्स अपना पहला टैटू तब बनवाया था जब वो 18 साल के थे और अमेरिकी सेना में तैनात थे. इन दोनों की मुलाकात भी एक टैटू पार्लर में ही हुई थी. जहां से प्यार हुआ और ये दोनों एक दूसरे के हो गए.

    Share With Your Friends If you Loved it!