• Wed. Jan 22nd, 2025

    Bollywood News: करीना कपूर ने ‘सीता’ के रोल के ल‍िए मांगी थी मोटी फीस, कंगना रनौत बड़े पर्दे पर बनने जा रही हैं ‘सीता’

    पद्मश्री सम्‍मान से सम्‍मानित और 4 बार राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीत चुकीं एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर्दे पर जयलल‍िता का क‍िरदार न‍िभाने के बाद अब एक और बड़ा रोल करने जा रही हैं.

    कंगना अब एपिक ड्रामा ‘द इनकार्नेशन- सीता’ (The Incarnation-SITA) में लीड रोल यानी सीता का क‍िरदार न‍िभाएंगी.

    कुछ देर पहले ही इस बात की आधिकारिका घोषणा की गई है. कुछ समय पहले इस मैगनम ऑपस में लीड रोल के ल‍िए एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम सामने आ रहा था.

    लेकिन र‍िपोर्ट्स में दावा क‍िया गया कि करीना ने इस रोल के ल‍िए काफी ज्‍यादा फीस की ड‍िमांड कर दी थी.

    ‘थलाइवी’ के बाद ‘सीता’ कंगना की एक और पैन इंडिया फिल्‍म होगी जो 5 भाषाओं में र‍िलीज होगी.’सीता’ का न‍िर्देशन आलौक‍िक देसाई करने वाले हैं.

    कई सारे नामों के बीच अब प्रोड्यूसरों ने कंगना रनौत के नाम पर मौहर लगा दी है.

    वहीं कंगना रनौत ने भी अपने इंस्‍टाग्राम से इसकी पुष्टि कर दी है.

    कंगना रनौत का पोस्‍ट

    एसएस स्‍टोड‍ियो की प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने कहा है, ‘एक मह‍िला होने के नाते मुझसे ज्‍यादा कंगना का इस फिल्‍म में स्‍वागत करने में क‍िसी को खुशी नहीं हो सकती.

    कंगना असली भारतीय महिला के सभी गुण ल‍िए हुए हैं.

    न‍िडरता, बहादुर और बेबाक. ये मौका है कि हम हर मायने में समानता के जश्‍न को मनाएं.’

    थलाइवी’ के बाद ‘सीता’ कंगना की एक और पैन इंडिया फिल्‍म होगी जो 5 भाषाओं में र‍िलीज होगी.

    ‘सीता’ का न‍िर्देशन आलौक‍िक देसाई करने वाले हैं.

    कई सारे नामों के बीच अब प्रोड्यूसरों ने कंगना रनौत के नाम पर मोहर लगा दी है.

    वहीं कंगना रनौत ने भी अपने इंस्‍टाग्राम से इसकी पुष्टि कर दी है.

    एसएस स्‍टूड‍ियो की प्रोड्यूसर सलोनी शर्मा ने कहा है, ‘एक मह‍िला होने के नाते मुझसे ज्‍यादा कंगना का इस फिल्‍म में स्‍वागत करने में क‍िसी को खुशी नहीं हो सकती.

    कंगना में असली भारतीय महिला के सभी गुण हैं.. न‍िडर, बहादुर और बेबाक.

    ये मौका है कि हम हर मायने में समानता के जश्‍न को मनाएं.’

    Share With Your Friends If you Loved it!