• Sat. Oct 5th, 2024

    BRICS: चीन ने की थी द्विपक्षीय बैठक की मांग, पर अनौपचारिक बातचीत पर ही ठहर गई जिनपिंग-मोदी की मुलाकात

    BRICS

    भारतीय सूत्रों ने चीन के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि भारत की मांग पर BRICS सम्मेलन के दौरान भारत चीन के नेताओं के बीच बातचीत हुई। दरअसल चीन ने दावा किया है कि ब्रिक्स सम्मेलन से इतर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात के लिए भारत ने मांग की थी। 

    भारत ने खारिज किया चीन का दावा

    सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने चीन के दावे को यह कहकर खारिज कर दिया है कि लंबे समय से चीन की तरफ से ही द्विपक्षीय बातचीत की पेशकश की जा रही थी। बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत नहीं हुई लेकिन लीडर्स लाउंज में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई। 

    Also Read : Neymar To Come To India As Part Of Al-Hilal In AFC Champions League 2023-24

    चीन ने कही थी ये बात

    चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ‘पीएम मोदी की मांग पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने BRICS सम्मेलन से इतर उनसे बात की। दोनों नेता एलओसी पर सेना की तैनाती कम करने और दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करने की दिशा में बातचीत के लिए सहमत हुए।’ 

    Also Read : Liverpool’s Mohamed Salah ‘agrees deal’ with Saudi club Al-Ittihad

    विदेश सचिव ने दी बैठक की जानकारी

    भारतीय विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच ब्रिक्स सम्मेलन से अलग अनौपचारिक बातचीत हुई। इस बातचीत में पीएम मोदी ने भारत-चीन के बीच एलएसी पर अनसुलझे मुद्दों पर भारत की चिंताओं से अवगत कराया।’ विदेश सचिव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और एलएसी का निरीक्षण और सम्मान करना भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक है।’ बता दें कि पिछले साल नवंबर में बाली में भी जी20 शिखर सम्मेलन के इतर दोनों नेताओं की संक्षिप्त मुलाकात के बाद सार्वजनिक रूप से यह पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच पहली बातचीत थी।

    Read Also : Kaynes Technology inks MoU with Karnataka government for 3,750-crore investment

    Share With Your Friends If you Loved it!