• Wed. Jan 22nd, 2025

    BRICS में अरब देशों की एंट्री, 6 देशों को मिली सदस्यता

    brics

    वर्तमान में BRICS में पांच देश शामिल हैं – ब्राजील, रूस, भारत, चीन, और साउथ अफ्रीका, और अब यह संघ 6 नए देशों की शामिल करने की घोषणा कर चुका है। इससे BRICS PLUS नामक एक विस्तारित संगठन बनेगा, जिसमें कुल 11 सदस्य होंगे। नई सदस्यता के अंतर्गत ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया, इजिप्ट, यूएई, और सऊदी अरब शामिल होंगे। इस विकसित बीआरआईसीएस प्लस को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने जोहान्सबर्ग में चल रहे 15वें बीआरआईसीएस समिट में घोषित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी उपस्थित रहे।

    Also read : लोन चुकाने के लिए पिता ने दांव पर लगाई बेटी

    नये साल यानि 1 जनवरी 2024 से सदस्य होंगे

    रामफोसा ने बताया कि हम सहमति देते हैं कि विस्तार प्रक्रिया के पहले चरण को सम्पन्न किया जाएगा और उसके बाद अन्य चरण आएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में हमने अर्जेंटीना, इजिप्ट, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को पूरे सदस्य के रूप में ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इनकी सदस्यता 1 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगी। इस समय के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में कहा कि उन्हें खुशी है कि तीन दिनों के विचार-विमर्श से कई सकारात्मक परिणाम आये हैं और उन्होंने ब्रिक्स के विस्तार के महत्वपूर्ण निर्णय की पुष्टि की।

    Also read : चेम्बुर के बुजुर्ग में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि, मुंबई में सामने आया का पहला केस

    और 40 देशो ने शामिल होने का प्रस्ताव दिया

    वास्तव में, जोहान्सबर्ग में वर्तमान में चल रही BRICS समिट में ब्रिक्स समूह के विस्तार पर विचार किया जा रहा है। 40 से अधिक देशों ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। इनमें से 23 देशों ने इस समूह की सदस्यता के लिए आवेदन भी किया है। इन आवेदन करने वाले देशों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), और अर्जेंटीना शामिल हैं।

    Also read : World cup 2023: भारत का विश्व कप में अब चैंपियन बनना तय! 

    Share With Your Friends If you Loved it!